
बकरीद पर मुंबई से घर लौट रहे युवक का शव बुधवार को सचेंडी थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को आशंका है कि वह ट्रेन से गिरकर मरा है। बलरामपुर जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के सुगानगर पचपेड़वा गांव निवासी रिजवान (36) पुत्र अमीन मुंबई के कल्याण में सैलून का काम करता था। पिता के मुताबिक वह बकरीद पर घर लौटने के लिए दो जून को ट्रेन से निकला था। बुधवार को सचेंडी के रसूलपुर और गोगामऊ के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव पड़ा मिला। ट्रैक मरम्मत करने वाले कर्मचारी सौरभ कुमार ने स्टेशन पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के क्षतिग्रस्त मोबाइल से सिम निकालकर उसके ही फोन में डालकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले की जांच चल रही है।