बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी राहत, मिश्री लाल यादव की विधानसभा सदस्यता बहाल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बड़ी राहत मिली है। दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिव ख्याति सिंह ने बुधवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी की।
बता दें कि मिश्री लाल यादव को एक पुराने मारपीट के मामले में दरभंगा के MP-MLA विशेष न्यायालय ने 27 मई 2025 को दो साल की सजा सुनाई थी। इसके आधार पर उनकी विधानसभा सदस्यता 20 जून को समाप्त कर दी गई थी। हालांकि, विधायक को पहले ही हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी।
इस प्रकरण में 18 जुलाई को हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सदस्यता समाप्त करने के आदेश को निरस्त कर दिया, जिसके बाद अब विधिवत रूप से उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है।
इस घटनाक्रम को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए राजनीतिक संबल माना जा रहा है, क्योंकि इससे सदन में पार्टी की संख्या बल में वृद्धि हुई है। वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाने के संकेत दिए हैं।

