Samachar Nama
×

Rave Party में सांप के जहर का नशा, विदेशी लड़कियां, बिग बॉस विनर एल्विश यादव मुश्किल में

samacharnama.com

नोएडा न्यूज डेस्क् !!! बिग बॉस विजेता एल्विस यादव नोएडा में रेव पार्टी किया करता था और पुलिस ने पीएफए की शिकायत पर एल्विस की रेव पार्टी करने वाली जगह पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे 9 जहरीले सांप बरामद किए हैं।  पता चला है कि एल्विस की इस रेव पार्टी में जहरीले सांपों को लाया जाता था और साथ ही विदेशी लड़कियां भी इस पार्टी में शामिल होती थी। इस मामले में पीएफए की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर एल्विस यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और एल्विस की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों को लाया जाता था। फिलहाल एल्विश यादव अभी मामले में है फरार चल रहा है। ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा वादी (पीएफए-एनिमल वेलफेयर ऑफिसर) की तहरीर के आधार पर एलविश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने व सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मामला दर्ज करते हुए बैंक्वेट हॉल से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 9 सांप मिले हैं। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम हैं राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ।

शिकायत के अनुसार, मुखबिर ने जैसे ही एल्विश का नाम लेकर राहुल से बात की वह रेव पार्टी और अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं कराने के लिए तैयार हो गया। मुखबिर ने उसे नोएडा के सेक्‍टर 51 स्थित एक बैंक्‍वेट हॉल में बुलाया और इसकी सूचना डीएफओ नोएडा और पुलिस को दे दी। राहुल और अन्‍य लोग वहां पहुंचे। ये अपने साथ 9 सांप और स्‍नेक वैनम लाए थे। इस बीच, वहां पुलिस ने पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। एल्विश यादव समेत छहों आरोपियों पर पुलिस ने वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

Share this story