
बुधवार रात बाइक सवार बंधन बैंक मैनेजर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जब वह सड़क पर गिरा तो वाहन उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। झांसी के समथर कस्बे के रहने वाले अभिषेक व्यास (32) बबीना स्थित बंधन बैंक में मैनेजर थे। बुधवार को वह बाइक से उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। रात 11 बजे जैसे ही बाइक सोमई पावर हाउस के पास पहुंची, जो कि थाना आठ के क्षेत्र में आता है, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और कुचल दिया। इसी कारण उसकी मृत्यु हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इसकी सूचना उसके भाई आशीष को दी। आशीष ने बताया कि उसकी तीन साल की बेटी है। उनकी पत्नी गायत्री और अन्य परिवारजन उनके निधन से शोक में हैं। थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि वह हेलमेट पहने हुए था, लेकिन किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। वाहन की तलाश जारी है।