बाबूपुरवा के युवक पर धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप, मतांतरण का बनाया दबाव

कानपुर से एक और लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोप है कि बाबूपुरवा के रहने वाले एक युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर खलासी लाइन की एक युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और करीब 10 महीने तक नवाबगंज स्थित किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहा। अब युवती ने युवक पर शादी के नाम पर धार्मिक मतांतरण का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है।
10 माह तक साथ रहने के बाद बदल गया व्यवहार
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि युवक ने खुद को हिंदू धर्म का बताया था और शादी का भरोसा देकर उसे अपने साथ लिव-इन में रख लिया। दोनों नवाबगंज में किराए के एक मकान में 10 महीनों तक एक साथ रहे। इस दौरान युवक ने शारीरिक और मानसिक रूप से उसका शोषण किया। लेकिन जब युवती ने शादी की बात दोहराई तो युवक का व्यवहार बदल गया और उसने उससे कहा कि शादी से पहले उसे इस्लाम धर्म कबूल करना होगा और अपने "हिंदू नाम" तथा पहचान को त्यागना पड़ेगा।
धोखा देने का आरोप, कानूनी कार्रवाई की मांग
इस खुलासे के बाद युवती ने खुद को ठगा हुआ महसूस करते हुए पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों की मदद से वह पुलिस के पास पहुंची और धोखाधड़ी, पहचान छिपाने, दुष्कर्म और जबरन मतांतरण के प्रयास जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
युवती ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि अन्य लड़कियों के साथ इस तरह का धोखा न हो।
पुलिस जांच में जुटी, युवक फरार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।