आखिर क्यों बागेश्वर बाबा को सता रहा नीले ड्रम का खौफ? मेरठ में बोले...जानें पूरा मामला
मेरठ में सौरभ हत्याकांड की हर जगह चर्चा हो रही है। पहले महिलाओं के बारे में कहा जाता था कि उनके पति उन्हें प्रताड़ित करते हैं। अब स्थिति बदल गई है और पतियों की जान खतरे में है। पुरुष नीले ड्रम से डरते हैं। यहां तक कि कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री भी इससे भयभीत हो गए और उन्होंने विवाह न करने के लिए भगवान को धन्यवाद दिया। इन दिनों बागेश्वर बाबा कथा सुनाने मेरठ गए हुए हैं। हमें बताएं कि वह नीले ड्रम के बारे में क्या सोचते हैं?
नीला ड्रम भारत में बहुत प्रसिद्ध है।
मेरठ में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
"भारत में नीला ड्रम बहुत वायरल है। बहुत से पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है, हमारी तो शादी नहीं हुई है" pic.twitter.com/hGNIK0SfcJ
मेरठ में आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 26, 2025
"भारत में नीला ड्रम बहुत वायरल है। बहुत से पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है, हमारी तो शादी नहीं हुई है" pic.twitter.com/hGNIK0SfcJ
मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद से लोगों में डर का माहौल है। मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसके शव के टुकड़े कर उसे नीले रंग के ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट डाल दिया। जब से ब्लू ड्रम का यह मामला सामने आया है, पुरुषों में भय व्याप्त हो गया है। इस दौरान कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पूरे देश में नील ढोल की दहशत है। नीला ड्रम भारत में बहुत प्रसिद्ध है।
नीले ड्रम की वजह से पति सदमे में
धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि नीला ढोल आने से उनके पति सदमे में हैं। हर कोई इससे डरता है. सोशल मीडिया पर भी इसी तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुरुष अपने घरों से नीले रंग के ड्रम निकालते नजर आ रहे हैं। कुछ मीम्स ऐसे भी हैं जिनमें एक महिला किसी काम से घर के अंदर नीला ड्रम लेकर जाती नजर आ रही है जबकि उसका पति डर से कांपता नजर आ रहा है।
देश की संस्कृति खतरे में है।
कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि आज हर जगह नीले ढोल की चर्चा हो रही है तथा पति भी इस नीले ढोल से डरते हैं। इससे हमारी संस्कृति प्रभावित हो रही है, हमें अपने परिवारों और अपनी आने वाली पीढ़ियों को इससे बचाना होगा। इसके लिए हमें आने वाली पीढ़ी को गीता के ज्ञान की ओर ले जाना होगा, तभी हम ऐसी बुराइयों से बच सकेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि आज देश की एकता को मजबूत करने की जरूरत है और इसी से हमारा नया हिंदू राष्ट्र बनेगा।
बागेश्वर बाबा नीले ढोल से क्यों डरते थे?
बागेश्वर बाबा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह भगवान की कृपा ही है कि मेरी शादी नहीं हुई। भले ही उन्होंने यह बात मजाक में कही हो, लेकिन उन्होंने कहीं न कहीं यह जरूर कहा है कि पुरुष समाज में नीलू का डर है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।