खाकी के दामन पर लगा दाग! तमिलनाडु से बरामद कर लाए थे किडनैप किशोरी, फिर थाने में किया गया दुष्कर्म

यूपी के बदायूं में खाकी से शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां कादरचौक थाना क्षेत्र से अगवा की गई किशोरी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पर थाने में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 15 वर्षीय पीड़िता को 9 जून को कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव से मुजक्किर नामक व्यक्ति ने अगवा किया था।
पीड़िता के परिजनों ने 10 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने 21 जून को तमिलनाडु में किशोरी को मुक्त कराया और 23 जून को ट्रेन से वापस ले आई। किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने 27 जून को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए बयान में आरोप लगाया है कि वापस लौटने पर कादरचौक थाने में सब-इंस्पेक्टर हरिओम ने उसे अपने कमरे में रखा और दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पत्रकारों को बताया कि उसकी दादी ने उसे मुजक्किर को बेच दिया था। वह उसे तमिलनाडु ले गया। वहीं, बदायूं लौटते समय ट्रेन में एसआई हरिओम ने उसके साथ जबरदस्ती की।
लड़की ने आरोप लगाया कि 23 जून की शाम सात बजे थाने पहुंचने पर हरिओम उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि बाद में उसने यह बात अपनी मां को बताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच कर रहे उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेंद्र सिंह ने अलग ही कहानी बताई। उन्होंने बताया कि लड़की को 23 जून को अपराह्न तीन बजकर 37 मिनट पर थाने लाया गया तथा महिला हेल्प डेस्क के समक्ष रखा गया तथा उसी दिन अपराह्न चार बजकर 41 मिनट पर वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। वहां उसे मेडिकल जांच के लिए तीन दिन तक रखा गया।
सीओ ने बताया कि 27 जून को मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान में पीड़िता ने कथित तौर पर कहा था कि आरोपी मुजक्किर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और एसआई हरिओम ने बदायूं लौटते समय ट्रेन में उसके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की थी। उन्होंने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज होने के अगले दिन 28 जून को एसआई हरिओम का कादरचौक थाने से शाहजहांपुर तबादला कर दिया गया था।