लखनऊ में कोरोना का नया मरीज मिला, हफ्ते भर से थी बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत

राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना का एक नया मरीज मिला। मरीज को बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत थी। निजी लैब में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नए केस की जानकारी से इनकार किया है। डालीगंज के नजीरगंज में रहने वाले एक व्यक्ति (53) को एक सप्ताह से बुखार और सीने में संक्रमण की शिकायत थी। उन्होंने नजदीकी डॉक्टर से सलाह ली लेकिन आराम नहीं मिला। डॉक्टर की सलाह पर कोविड समेत अन्य जांच कराई। सोमवार को निजी लैब से मिली रिपोर्ट में मरीज पॉजिटिव पाया गया। वहीं, डालीगंज की एक बुजुर्ग महिला भी पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। इस क्षेत्र में कोविड के दो एक्टिव केस हैं। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने इस मामले की जानकारी होने से इनकार किया है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इससे विभाग में खलबली मच गई है।