फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर युवती से किया निकाह, छानबीन करने पर बेरोजगार निकला दूल्हा, मुकदमा दर्ज
करीब एक साल पहले अचानक गांव का ही एक युवक वर्दी पहने दिखा तो ग्रामीण चौंक गए। युवक ने बताया कि वह जीएसटी में इंस्पेक्टर बन गया है। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ, लेकिन वर्दी देखकर लोग उस पर शक नहीं कर सके। इसके बाद गांव वाले उसका स्वागत करने लगे। किसी ने उसे फूल माला पहनाई तो किसी ने शॉल ओढ़ाई। धीरे-धीरे युवक पूरे गांव में छाने लगा। हर कोई उसे सलाम करने लगा। उसने गांव की ही एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और पूरे गांव में यह बात फैला दी कि वह युवती से शादी करेगा। समाज और युवक के दबाव में आकर पिता ने भी बेटी की खुशी के लिए दूसरी शादी कर ली। युवती को जब उसकी असलियत पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति फर्जी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है। फिलहाल उसका तीन सौ बेड के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। हाफिजगंज निवासी इकरा ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसका पति शहजाद अहमद फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा है। फिलहाल वह बीमार है और तीन सौ बेड के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच इकरा भी थाने आ गई और एफआईआर दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर शहजाद अहमद ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और उसके पिता के आदेश पर गांव वालों पर शादी का दबाव बनाया।

