Samachar Nama
×

CM Yogi बोले, पहचान का संकट खत्म कर सम्मान से आगे बढ़ रहे आजमगढ़ के युवा !

CM Yogi बोले, पहचान का संकट खत्म कर सम्मान से आगे बढ़ रहे आजमगढ़ के युवा !
उत्तर प्रदेश न्यूज डेस्क !!! लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का सौगात दी। योगी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ परिसर में पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में प्रख्यात साहित्यकार रांगेय राघव के नाम पर शोध पीठ की स्थापना की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर जनपद बताया। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में आजमगढ़ के बारे में दशकों तक जो धारणा थी, वह बदल गई है। अब यहां के युवा सम्मान का संकट खत्म कर सम्मान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व में अपना विश्वास जताने के साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना सांसद चुनकर यहां की जनता ने हमें अपना ऋणी बनाया है, उसी के लिए कृतज्ञता जताने आज 145 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने आज हम यहां उपस्थित हैं।

आजमगढ़ की महान साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने पिछले दशकों में आजमगढ़ की खराब छवि की याद भी दिलाई। उन्होंने कहा कि, ऋषि-मुनियों, साहित्यकारों की इस पुण्य भूमि में जो पोटेंशियल था, यहां के युवाओं की जो प्रतिभा थी, वह दशकों तक राजनीति की विभाजनकारी ताकतों का शिकार रही। नतीजतन यहां के युवाओं के सामने पहचान का संकट था। यहां के युवा जब दूसरे प्रदेशों में जाते थे तो अपनी सही पहचान छिपाने को मजबूर थे। उन्हें होटल में कमरे नहीं मिलते थे, धर्मशाला में ठहरने की जगह नहीं मिलती थी, लोग अपने मोहल्लों में यहां के लोगों को किराए पर रहने की अनुमति नहीं देते थे। लेकिन अब सब बदल गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में हमारा कोई सांसद या विधायक नहीं था, तब भी भाजपा ने यहां के विकास को अवरुद्ध नहीं होने दिया। यहीं नहीं मैं जब मुख्यमंत्री नहीं था तब भी आजमगढ़ के लोगों के बीच बना रहा और कोरोना काल में 03 बार यहां की जनता के बीच पहुंचकर उनके स्वास्थ्य-आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित की।  मुख्यमंत्री योगी ने आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत 13-15 अगस्त तक के हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी।

--आईएएनएस

लखनउ न्यूज डेस्क !!! 

विकेटी/एएनएम

Share this story