4 लड़के कर रहे थे परेशान, पुलिस ने भी नहीं की मदद, तंग आकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, मरने की देने लगी धमकी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में काशीराम कॉलोनी की एक महिला उस समय पानी की टंकी पर चढ़ गई जब पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। पुलिस को जब सूचना मिली कि महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई है तो हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और महिला को नीचे उतारने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी घंटों तक हंगामा जारी रहा। इसके बाद शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर महिला नीचे उतरी।
शाहजहांपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गरा पुलिस चौकी के पास काशीराम कॉलोनी की एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी। चार युवकों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कारण पीड़िता लगातार पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी। मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से हताश होकर पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर सदर बाजार कोतवाली और रामचंद्र मिशन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बातचीत घंटों तक चली।
इसके बाद पुलिस कई घंटों तक लोगों को समझाने में जुटी रही। महिला अपने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही पानी की टंकी से नीचे उतरी। महिला के पिता ने सोनू गुप्ता, पार्षद पवन गुप्ता और वैभव गुप्ता उर्फ शेंकी समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, जातिसूचक गाली-गलौज और लगातार शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
टैंक से बाहर निकलती महिला
फिलहाल महिला के टंकी पर चढ़ने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहजहांपुर जिले में महिलाओं के प्रति पुलिस कितनी गंभीर है और महिलाओं की शिकायतों को पुलिस किस तरह से संज्ञान में लेती है। अब घंटों चले हंगामे के बाद जब पीड़िता टंकी से नीचे उतरी तो पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

