Samachar Nama
×

10 साल पहले बनाया आजमगढ़ से आकर इंदौर में मकान, अब पति-पत्नी की उसी घर में मिली लाशें

10 साल पहले बनाया आजमगढ़ से आकर इंदौर में मकान, अब पति-पत्नी की उसी घर में मिली लाशें

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पति-पत्नी के शव उनके घर में पड़े मिले. बताया जा रहा है दोनों के शव एक हफ्ते पुराने हो सकते हैं. घटना की जानकारी पड़ोंसियों ने पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर अंदर गई तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी. पति का शव बेड पर पड़ा था और पत्नी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सैटेलाइट जंक्शन में एक मकान से ये शव मिले. इस मकान में कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल रहते थे. पड़ोसियों ने बताया कि स्मृति परनवाल को करीब 10 दिन पहले घर से बाहर देखा गया था. इसके बाद से न तो महिला और न ही उनके पति घर से बाहर आए थे और कुछ दिनों से घर के अंदर से बदबू आ रही थी.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे पति-पत्नी
पड़ोसियों ने बताया कि दूध, अखबार जैसी रोज की आनी वाली चीजें भी घर के बाहर ही पड़ी रहीं और बदबू बढ़ती जा रही थी. ऐसे में पड़ोसियों ने बालकनी से झांककर देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी, जब पुलिस पहुंची तो अंदर दोनों के शव पड़े मिले. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी कुछ सालों से इंदौर में रह रहे थे और वह मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले थे.

शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि दोनों शव करीब 1 हफ्ते पुराने हो सकते हैं. हालांकि, स्थिति साफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी और दोनों की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा. पति-पत्नी के शवों का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पड़ोसी राज बहादुर यादव के मुताबिक कन्हैयालाल और स्मृति ने साल 2015 में ये मकान बनाया था, जिसमें उन्होंने 2016 से रहना शुरू किया था. कन्हैयालाल पहले पीथमपुर इलाके में काम करते थे, लेकिन काफी समय पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी.

रिश्तेदारों का भी नहीं था आना-जाना
बताया जा रहा है कि लगभग छह महीने पहले उन्हें लकवे का अटैक आया था, जिसके बाद से उनकी सेहत लगातार गिरती चली गई. वहीं उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कपल का किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं था. उनके घर पर रिश्तेदारों का आना-जाना बहुत कम था. दोनों घर से बाहर भी नहीं निकलते थे. सिर्फ जरूरत का सामान लेने के लिए ही घर से बाहर आते थे. पुलिस की शुरुआती जांच में दोनों के शव अलग-अलग कमरों में मिलने की बात सामने आई है, जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों की मौत कैसे हुई. मौत की वजह आत्महत्या है या बीमारी के चलते दोनों की जान गई.

Share this story

Tags