मुंबई से लौट रहे युवक से तमंचे के बल पर लूट
कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव में युवक से तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल व नकदी लूट ली। मेहंदिया गांव के राम अवध का बेटा हरिकेश वर्मा मुंबई में रहता है। मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे वह मुंबई से घर आ रहा था। करेला बाजार में बस से उतरकर पैदल ही जा रहा था। जैसे ही पूरेदेवजानी के छोर पर गंगा तारा पहुंचा, तभी पीछे से आकर बाइक सवार दो बदमाश उसे रोक लिए। घटना को अंजाम देकर करेला बाजार की तरफ भाग गए। पीड़ित के अनुसार उसकी जेब मे तीन हजार रुपये थे। पीड़ित के घर वालों ने आरोपितों का काफी दूर तक खोजबीन किए, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
लालगंज कोतवाली पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर पत्नी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। फतेहपुर जिले के सुल्तानपुरघोश नौबस्ता बैगांव निवासी जगदीश प्रसाद ने दी गई तहरीर में कहा कि उसकी पुत्री अनुराधा की शादी प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना के राजापुर निवासी सत्य प्रकाश त्रिपाठी के साथ हुई थी। पति एवं ससुरालीजनों द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। इसके चलते वह कोतवाली के लालगंज नगर में किराए का मकान लेकर बच्चों अंश(14) व यश(06)को पढ़ाने यहां आ गई। 19 जनवरी की रात पति ने अनुराधा को जहर खिला दिया और रात में ही पत्नी का शव लेकर गांव पहुंच गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पति सत्यप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा मंगलवार को दर्ज किया।

