Samachar Nama
×

‘उनका स्वभाग बहुत ही सरल था’, पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर बोले उनके कर्मचारी विजयभाई

राजकोट, 13 जून (आईएएनएस)। अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। उनके निधन से पूरा गुजरात दुखी है। पूर्व सीएम के निधन पर उनके यहां बीते 25 साल से काम कर रहे विजयभाई ने दुख जताया है।
‘उनका स्वभाग बहुत ही सरल था’, पूर्व सीएम विजय रूपाणी के निधन पर बोले उनके कर्मचारी विजयभाई

राजकोट, 13 जून (आईएएनएस)। अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया। उनके निधन से पूरा गुजरात दुखी है। पूर्व सीएम के निधन पर उनके यहां बीते 25 साल से काम कर रहे विजयभाई ने दुख जताया है।

विजयभाई ने कहा कि उनके जैसे सरल स्वभाव का व्यक्ति मैंने अपने जीवन में नहीं देखा। उन्होंने बताया कि वह 25 साल से पूर्व सीएम के यहां काम कर रहे थे। इस हादसे से वह बेहद दुखी हैं। बोले, "वह बहुत अच्छे आदमी थे। मुझे अपना परिवार मानते थे। मैं भी उन्हें बड़े भाई की तरह मानता था। परिवार से अधिक उन्हें मान देता था। मेरे पास कुछ भी नहीं था, आज जो कुछ भी है सब उन्हीं की देन हैं। उन्होंने मुझे हमेशा परिवार का हिस्सा ही माना है। मुझे जब भी किसी चीज की जरूरत होती तो वह मेरा सारा काम करवाते थे। मेरे बच्चों को पढ़ाने से लेकर सभी चीज़ों में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है।"

पुजारी मनीष भट्ट ने बताया, " मैं मंदिर में पिछले 5 साल से पूजा-पाठ कर रहा हूं और पूर्व सीएम को मैं 5 साल से जानता हूं। सोसायटी का जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो वह सभी बैठकों में शामिल होते थे। मंदिर में आते थे और हर त्योहार पर विशेष पूजा-पाठ करवाते थे। वह सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ है। भगवान से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे।"

पूर्व सीएम के निधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दुख जताया गया। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में लिखा, “एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब भाजपा के प्रभारी विजय रूपाणी का निधन हुआ है। उनका निधन गुजरात और पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पूरा देश इस त्रासदी से व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें।“

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

Share this story

Tags