Samachar Nama
×

'तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे', लालू यादव के बयान के बाद बोले राजीव रंजन

पटना, 19 जून (आईएएनएस)। जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय है।
'तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे', लालू यादव के बयान के बाद बोले राजीव रंजन

पटना, 19 जून (आईएएनएस)। जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। नीतीश कुमार का फिर से सीएम बनना तय है।

लालू प्रसाद यादव ने राजद की राज्य परिषद की बैठक में पार्टी नेताओं से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।

इस पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राजीव रंजन ने कहा, "किसी को भी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से रोका नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री पद की बात बहुत दूर है, जमीनी हकीकत यह है कि राजद को कम-से-कम इतनी सीटें मिल जाएं कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बन जाएं, उसकी संभावना भी बेहद कम है। जनता का आशीर्वाद इस बार भी नीतीश कुमार के साथ है।"

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया है कि वह आरएसएस की गोद में जा चुके हैं। इसके जवाब में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव अनावश्यक सवाल खड़े करते रहते हैं। उनके सवाल उन्हें खुद ही याद नहीं रहते होंगे। वह कभी अपने माता-पिता के कार्यकाल पर श्वेत पत्र जारी नहीं करेंगे और उनसे हमें इसकी उम्मीद भी नहीं है। नीतीश कुमार किसी भी सवाल का जवाब अपने काम से देते हैं और यही वजह है कि जनता बार-बार उन्हें मौका देती है और आगे भी देगी।

तेजस्वी यादव के आवास के बाहर गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस पर राजीव रंजन ने कहा कि चंद घटनाओं के आधार पर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव सवाल खड़े कर रहे हैं। घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई चल रही है और जल्द नतीजे भी सामने दिखेंगे।

राजीव रंजन ने कहा कि उनकी पार्टी को भी बिहार में शासन करने का मौका मिला था। जिस हाई सिक्योरिटी जोन की बात उन्होंने की है, उसी में उनके पिता लालू प्रसाद यादव जी का भी आवास था, जब वह मुख्यमंत्री थे और फिरौती के मामले वहीं सुलझाए जाते थे। यह आरोप उनके मामा सुभाष यादव ने लगाया था। तेजस्वी यादव का बयान उनके अंदर सत्ता के लिए बेचैनी को दिखाता है। हमारी सरकार किसी भी घटना के गुनहगारों को नहीं छोड़ती है।

--आईएएनएस

पीएके/एकेजे

Share this story

Tags