Samachar Nama
×

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत का भाजपा पर तंज, बताया जुमलों की सरकार

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद एवं झारखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शुक्रवार को कटाक्ष किया। उन्होंने भाजपा को जुमलों की सरकार कहा।
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत का भाजपा पर तंज, बताया जुमलों की सरकार

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद एवं झारखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने शुक्रवार को कटाक्ष किया। उन्होंने भाजपा को जुमलों की सरकार कहा।

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भाजपा सरकार देश में किसी प्रकार से भी सत्ता हासिल करना चाहती है, उसके लिए देश को चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। मैं पीएम मोदी के बिहार दौरे को भी इस नजर से देखता हूं। यह सिर्फ जुमलों की सरकार है। बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बाद उस पर जमीनी स्तर पर कितने काम होंगे, उस पर मुझे संदेह है।"

कर्नाटक सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लिए राज्य की विभिन्न आवास योजनाओं में आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने के फैसले पर भाजपा हमलावर है। कांग्रेस सांसद ने इस पर कहा, "पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। वहीं, रोटी, कपड़ा, मकान आम लोगों की बुनियादी चीजें हैं। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से पता चलता है कि आज देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति दयनीय है। उनके पास रहने को घर नहीं है। क्या इस्लाम धर्म को मानने वाले इस देश के नागरिक नहीं हैं? सरकार को सभी को एक समान देखना चाहिए। अगर सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात कर रही है और हम ऐसा जमीनी स्तर पर कर रहे हैं, तो इसमें कोई गुनाह नहीं है। इसका विरोध करना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है, मानवीय दृष्टिकोण से यह कहीं से भी सही नहीं है।"

प्रधानमंत्री मोदी के भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को कराने में अमेरिका की भूमिका को नकारने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के मध्य ही बात होनी चाहिए। सीजफायर आज भी संदेह के घेरे में है। अमेरिका ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को लंच के लिए बुलाया, ऐसे में भारत की विदेश नीति कहां है? पीएम मोदी को आज स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किन हालातों में सीजफायर किया। मैं साफ कह सकता हूं कि पीएम मोदी ने सरेंडर किया है।"

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

Share this story

Tags