Samachar Nama
×

तेजस्वी यादव कलम वाले नहीं, कट्टा वाले लोग हैं : प्रशांत किशोर

सीवान, 29 जून (आईएएनएस)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को राजद पर जुबानी हमला किया। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की जनता से 20 महीने मांगे जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता 15 साल उनके माता-पिता (लालू यादव-राबड़ी देवी) को और तीन साल उन्हें देकर देख चुकी है, इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है।
तेजस्वी यादव कलम वाले नहीं, कट्टा वाले लोग हैं : प्रशांत किशोर

सीवान, 29 जून (आईएएनएस)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार को राजद पर जुबानी हमला किया। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की जनता से 20 महीने मांगे जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता 15 साल उनके माता-पिता (लालू यादव-राबड़ी देवी) को और तीन साल उन्हें देकर देख चुकी है, इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है।

प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि मुसलमान भी अब राजद को वोट नहीं देंगे।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को वह सिवान पहुंचे।

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पटना के गांधी मैदान में मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित रैली का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज शुरू से ही वक्फ कानून के खिलाफ रहा है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब राजद के बहकावे में नहीं आने वाली है। इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। कोई भी राजद को वोट नहीं देने वाला है। अब तक ये लोग भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम समुदाय का वोट लेते रहे हैं, लेकिन अब मुस्लिम समुदाय के पास जन सुराज का विकल्प है। अब मुसलमान समझ गए हैं कि 'लालटेन' में किरासन तेल की तरह जलने से कोई फायदा नहीं है। अगर वे 'लालटेन' को वोट देंगे तो उनके बच्चों का भविष्य किरासन तेल की तरह जलेगा और रोशनी लालू यादव के घर में होगी।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कलम बांटने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यह वैसा ही है, जैसे जंगल में शेर दूध बांटने लगे। अगर जंगल में शेर दूध बांटता है तो इसका मतलब है कि वह दूध दिखाकर आपका शिकार करने वाला है। उसी तरह तेजस्वी यादव कलम दिखाकर बिहार की जनता को बर्बाद करने वाले हैं। तेजस्वी यादव कलम वाले लोग नहीं हैं, ये सब कट्टा वाले लोग हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/पीएसके

Share this story

Tags