Samachar Nama
×

Jhunjhunu में आयोजित पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव में महिलाओं ने जमकर में किया सत्संग

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, श्रीमालों का मोहल्ला स्थित जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ मंदिर में बुधवार को 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। अखिल भारतीय खरतरगच्छ महिला परिषद के तत्वावधान में जैन मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। महिला सदस्यों ने भगवान पार्श्वनाथ की जीवनी से संबंधित भजन गाए।

श्रीजी का पूजन किया गया। इस दौरान भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमाओं को शृंगार किया। इसके बाद महिला परिषद की सदस्य श्री गोपाल गोशाला पहुंच कर गायों को गुड खिलाया और बीमार गोवंश को नवकार मंत्र सुनाया। इस दौरान शांति देवी, रेणु, कांता, बबीता, सुमन दवेी, अनिता, मुन्नी देवी, शिल्पा, इंदु, गरीमा, सुमन, निशा, भूमि, गारवी आदि मौजूद थी।

अष्टविनायक धाम में पौषबड़ा महोत्सव मनाया गया। ट्रस्टी अन्नू अनिल अग्रवाल की ओर से हुए आयोजन में शारदा देवी लुहारुका ने पूजा कर अष्टविनायक को बड़ों का प्रसाद लगाया। पंडित दीपक मिश्रा के आचार्यत्व में महाआरती हुई। इस अवसर पर सत्यनारायण खेतान, सुरेश नुववाला, अर्जुनलाल मिश्रा, शंकर सैनी, हरिराम सैनी, रामकल्याण मीना, सुनील सैनी उपस्थित थे।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !

Share this story