Sikar में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहुंचे ट्रैवल ब्लॉगर शेखावाटी की खूबियां देश-दुनिया को बताएंगे
सीकर न्यूज़ डेस्क, पर्यटन विभाग द्वारा ट्रेवल ब्लॉगर्स के माध्यम से शेखावाटी क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए पर्यटन उद्योग को वापस पटरी पर लाने व देशी-विदेशी सैलानियों को लुभाने के लिए किया जाएगा। शेखावाटी के पर्यटक स्थलों की खासियतों को ये ब्लॉगर्स प्रिंट व डिजिटल मीडिया के माध्यम से सामने रखेंगे।
शेखावाटी में पर्यटन कारोबार कोरोना के बाद बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके चलते पुराने देशी सैलानियों के साथ विदेशी सैलानियों की संख्या भी घट गई है। विभाग ने पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इसे देखते हुए ब्लागरों व फ्री लांसर राइटरों की मदद ले रहा है। इसमें दिल्ली के मीडिया ब्लॉगर्स को शेखावाटी के पर्यटक स्थलों को दिखाया जाएगा। ये ब्लॉगर्स 26 नवंबर तक सीकर व झुंझुनूं जिले के 12 पर्यटक स्थलों देखेंगे।
सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार से ऑफ सीजन में भी टूरिज्म को बूस्ट मिलेगा। आमंत्रित सभी ब्लॉगर्स के हजारों फॉलोअर हैं। ये शेखावाटी के अनछुए रिमोट डेस्टिनेशन को भी कवर करेंगे। यहां की खूबसूरती को नए नजरिए से देश-दुनिया के समक्ष लाएंगे। इससे पर्यटक आकर्षित होंगे। ऐसा पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया।