Samachar Nama
×

इंडिया का यह राजा rolls royce कारों पर उठवाता था कूड़ा—कचरा और गोबर

यह स्पेशल स्टोरी सन 1920 की है जब आज की ही तरह उस दशक में भी पूरी दुनियां में रोल्स रॉयस कारों ने अपनी धूम मचा रखी थी। आपको बतादें कि राजस्थान के अलवर के महाराजा जय सिंह अपने लंदन प्रवास के समय रोल्स रॉयस कार को टेस्ट ड्राइव करने की सूझी और पहुंच दुनिया
इंडिया का यह राजा rolls royce कारों पर उठवाता था कूड़ा—कचरा और गोबर

यह स्पेशल स्टोरी सन 1920 की है जब आज की ही तरह उस दशक में भी पूरी दुनियां में रोल्स रॉयस कारों ने अपनी धूम मचा रखी थी। आपको बतादें कि राजस्थान के अलवर के महाराजा जय सिंह अपने लंदन प्रवास के समय रोल्स रॉयस कार को टेस्ट ड्राइव करने की सूझी और पहुंच दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस के शो रूम में।

video : इस महिला पत्रकार की आखिर किस खूबी पर फिदा होकर डोनाल्ड ट्रंप ने बुला लिया अपने पास और होल्ड पर रख दिया प्रधानमंत्री का फोन…

आपको जानकार यह हैरानी होगी कि सेल्स मैन ने उन्हें तुरंत वहां भाग जाने की चेतावनी दी कि क्यों सेल्समैन यह पहचान नहीं पाया कि वो जिसे इस शो रूम से दफा हो जाने की बात कर रहा है दरअसल वो शख्स अलवर का महाराजा है।

जरूर पढ़ें:  सीएम योगी—शिवपाल और वो 25 मिनट…, शिवपाल यादव के बीजेपी खेमे में जाने को लेकर सियासी अटकलें तेज..

हांलाकि जिस समय महाराजा सिंह रॉल्स रॉयस कारों के शो रूम में पहुंचे उस दौरान कैजुअल कपड़े पहन रखे थे और उनके साथ उनका एस्कॉर्ट भी साथ में नहीं था।

इंडिया का यह राजा rolls royce कारों पर उठवाता था कूड़ा—कचरा और गोबर
rolls royas car in alwar

जरूर पढ़ें: पीएम मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर, साबरमती आश्रम से शुरू करेंगे यात्रा…

सेल्समैन ने उन्हें गलती से आम भारतीय समझने की भूल कर दी और उन्हें नजरअंदाज कर दिया।

राजस्थान के अलवर महाराजा जयसिंह उस सेल्समैन के व्यवहार से इतने खफा हो उठे कि उन्होंने कंपनी को सबक सिखाने की ठान ली। और दोबारा पूरे शानो शौकत के साथ रॉलस रॉयस कारों के शोरूम में शामिल हुए। और 7 रोल्स रॉयस कारें खरीदीं साथ में यह भी शर्त रखी ये बदतमीज सेल्समैन भी साथ में जाएगा।

वीडियो: कैसे इस विषधारी सांप ने सड़क पर एक साथ जन्मे 15 बच्चे!…

जैसे अलवर महाराजा अपने राजमहल पहुंचे उन्होेंने उस सेल्समैन के सामने ही अपने सेवकों को आदेश दिया कि इन 7 रॉल्स रॉयस कारों से पूरे एक महीने तक अलवर का कूड़ा—कचरा उठवाया जाए। अलवर महाराजा का ये फरमान बिटेन तक आग की तरह फैल गया। रॉल्स रॉयस कंपनी की इतनी ज्यादा बेइज्ज्जती होने लगी कि कंपनी के अधिकारियों ने लिखित रूप से माफी मांगी।

लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.

अभी LIKE करें – समाचार नामा

जरूर पढ़ें:मोदी जी आपको नहीं पता कि किस सूरमा ने आडवाणी के साम्प्रदायिक रथ का चक्का जाम कर दिया था!”…

Share this story