Rajsamand में आई कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर, पिछले 5 दिनों से 50 से अधिक रोगी
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच जिले में पिछले पांच दिनों से रोज कोरोना के 50 से अधिक मरीज आ रहे हैं। ऐसे में जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 11 दिनों में 710 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सोमवार को आए नए 50 पॉजिटिव केस में से 5 साल तक की उम्र के 3 बच्चे शामिल हैं। ऐसे में बच्चों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को सर्वाधिक राजसमंद शहर में 18, राजसमंद ग्रामीण 4, खमनोर में 14, नाथद्वारा शहर 12, आमेट व भीम में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिले में पिछले पांच दिनों में 12 जनवरी को 95, 13 जनवरी को 59, 14 जनवरी को 122, 15 जनवरी को 92, 16 जनवरी को सर्वाधिक 180 व 17 जनवरी को 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए।
अब तक कुल 710 नए कोरोना पॉजिटिव आए है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 10 साल से कम उम्र के 3 बच्चे भी शामिल हैं। देलवाड़ा निवासी दो साल का बच्चा, कोटरी देलवाड़ा का पांच का बच्चा, जेके कॉलोनी कांकरोली निवासी तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक परेशान हैं। वहीं बच्चों में कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई।
जिले में इस सीजन में अब तक 710 नए कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों को फोन करके उनके बारे में जानकारी ली जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेट रहने की सलाह दी है। वहीं संबंधित चिकित्सा संस्थान की ओर से कोरोना किट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस संबंध में सोमवार को भास्कर की ओर से 12 मरीजों को फोन करके जानकारी ली गई। इसमें सभी मरीजों ने बताया कि संस्थान की ओर से फोन आने, आवश्यक निर्देश देने व नियमित दवा का सेवन करने की सलाह दी जा रही है। पास के सीएचसी व पीएचसी से दवा देना बताया गया।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

