Jodhpur की तेज रफ्तार सिटी बस ने बैलेंस खोया और डिवाइडर पर चढ लाइट के पोल से टकराई
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर एक सिटी बस डिवाइडर पर चढ़ी और लाइट के पोल से टकरा गई। ग़नीमत यह रही कि ना तो बस में सवारियां थी और ना ही सड़क पर ज्यादा ट्रेफिक। वरना इस सड़क पर दिन के समय हैवी ट्रेफिक रहता है।
कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर हल्की गोलाई है। ऐसे में सिटी बस तेज रफ्तार में आ रही थी और गोलाई पर चालक का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर पर चढ़ गई डिवाइडर पर लगे के पोल से टकराकर रुक गई। मौके पर रात में उदयमंदिर थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से बस उतरवाकर थाने भिजवाई।
15 नम्बर की बस मंडोर से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के रुट पर चलती है। रात में भी महामंदिर से पावटा होते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड की ओर जा रही थी। यह बसे दिन में भी तेज रफ्तार में चलती है। पहले भी कई बार 15 नम्बर की बसों की तेज रफ्तार की शिकायतें आ चुकी है। और हादसे भी हो चुके है। लेकिन रात में ट्रेफिक कम व सवारियां नहीं होने से कोई चोटिल नहीं हुआ।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!