Bikaner के नोखा में घटिया निर्माण की जांच में ढलाई पर पूर्व उपसभापति ने की अफसरों की खिंचाई
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, नोखा नगर परिषद के वार्ड नं 13 में कराए जा घटिया निर्माण को लेकर पूर्व उपसभापति राजेन्द्र सिंह ने पत्र के माध्यम से डीआरडीए निदेशक सह प्रशाशक मुमताज आलम को घटिया निर्माण की जांच कराने की मांग की है। इसकी जानकारी देते हुए पूर्व उपसभापति राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वार्ड नं 13 में सिंहासन चौधरी के घर से लेकर शिवपुर पथ तक पीसीसी निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे काफी घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
उनका कहना है कि ताजा मिट्टी भर कर बिना रोलिंग कराए निर्माण कराया जा रहा है। जबकि ईंट सोलिंग के दौरान घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा उसका विरोध किया गया है।उनका कहना है कि अभी तक किसी अधिकारी द्वारा इसकी जांच नहीं की गई। जिसके जनता का पैसा को चुना लगाया जा रहा है।
नप में बहाल जेई द्वारा निर्माण कार्य मे जो प्राक्कलन बनाई जाती है। उसका कभी स्थल पर जा कर निरीक्षण नहीं किया जाता है। जिसके कारण घटिया निर्माण नप में किया हो रहा है। हालांकि जांच के दौरान प्रशासक ने जेई को हटाने सम्बन्धी निर्देश की फाइल कर्मी को सुपुर्द करने की बात कही थी। लेकिन वह भी हवा हवाई ही दिखाई दे रही है। अभी तक उसका आदेश पारित नहीं हुआ है। जिसके कारण चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बन गया है। आखिरकार इतना घटिया कार्य के बाद जेई की नगर परिषद में मौजूदगी कुछ और ही बयां कर रही है। बहरहाल मामले चाहे जो हो लेकिन जांच पर भी दबे जुबान से ऊंगली उठनी शुरू हो गई है।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

