Churu में सालासर मंदिर के पट आज व्ही रहेंगे बंद, श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन
चूरू न्यूज़ डेस्क , वीकेंड कर्फ्यू की पालना में रविवार काे सिद्धपीठ सालासर धाम मंदिर के पट श्रद्धालुअाें के लिए बंद रहे। इस दाैरान केवल पुजारियाें ने बालाजी की पूजा-अर्चना की। वहीं बाहर से अाए कुछ श्रद्धालुअाें ने मंदिर के द्वार पर ही धाेक लगाई।
हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार साेमवार काे मासिक पूर्णिमा हाेने के चलते भी मंदिर के पट श्रद्धालुअाें के लिए बंद रहेंगे। इधर, वीकेंड कर्फ्यू के चलते कस्बे के सभी बाजार भी बंद रहे। बाजाराें में लाेगाें की अावाजाही कम दिखी। -जन ने दिखाया अनुशासन : बंद रहे बाजार
चूरू के नए कलेक्टर होंगे सिद्धार्थ सिहाग चूरू | राज्य सरकार की तरफ से आईएस अधिकारियों की रविवार रात जारी स्थानांतरण सूची में चूरू कलेक्टर को भी बदला गया है। करौली के कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को चूरू कलेक्टर पद पर स्थानांतरित किया गया है। चूरू के कलेक्टर सांवरमल वर्मा को निदेशक, सिविल एविएशन, जयपुर, उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग व कंट्रोलर सर्किट हाउस, जयपुर पद पर स्थानांतरित किया गया है। जानकारी के अनुसार चूरू में नव स्थानांतरित कलेक्टर सिद्धार्थ ने करौली में कोरोना संक्रमण के समय सकारात्मक सोच के साथ बेहतर काम किया था। कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सात जुलाई, 2020 को करौली के कलेक्टर पद पर ज्वाॅइन किया था और डेढ़ साल तक काम किया। इससे पहले वे झालावाड़ में कलेक्टर रहे थे। चूरू कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने छह जनवरी, 2021 को चूरू में बतौर कलेक्टर पदभार ग्रहण किया था। एक साल के कार्यकाल के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

