Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा का सचिन पायलट पर सीधा हमला, बोले - ‘उन्हें दर्द क्यों होता है, शर्म आनी चाहिए’

बीकानेर में खाद और बीज की फैक्ट्रियों पर छापेमारी करते हुए किरोड़ी लाल मीना ने एक बार फिर इस कार्रवाई को अपना बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसानों के हित में है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट की भी आलोचना की। उन्होंने पूछा कि सचिन पायलट अपने एसी कमरों से बाहर निकलकर सड़कों पर क्यों नहीं उतरते और किसानों के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते? उन्होंने यह पलटवार पायलट के उस बयान के विरोध में किया, जिसमें उन्होंने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना पर हमला किया था। पायलट ने अपनी छापेमारी कार्रवाई को लेकर पूछा था, "वे किसका पर्दाफाश कर रहे हैं? राज्य सरकार के मंत्री छापेमारी कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मंत्री किसका पर्दाफाश कर रहे हैं- बजरी चोरों का या उनके सहकर्मियों का?"
"11 अधिकारी निलंबित, गलत करने वालों को नौकरी से निकालेंगे"
उन्होंने कहा, "11 अधिकारी निलंबित किए गए हैं और अगर कोई अधिकारी और गलत करेगा तो उसे नौकरी से निकाल देंगे। लेकिन सचिन पायलट को शर्म आनी चाहिए। वे किसान के बेटे होने का दिखावा करते हैं और पूछ रहे हैं- आप किसका पर्दाफाश कर रहे हैं? अगर हम जांच कर रहे हैं तो उन्हें दर्द क्यों हो रहा है?"
मंत्री के पहुंचने पर मचा हड़कंप
कृषि मंत्री ने गोदारा एग्रो पर कार्रवाई करते हुए कहा कि यहां घटिया या नकली खाद बनाई जा रही थी। कैबिनेट मंत्री ने किसानों से जुड़े मामलों में धोखाधड़ी को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि घटिया या नकली खाद बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इससे पहले मंत्री के पहुंचने पर हड़कंप मच गया।