Samachar Nama
×

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक से ऑपरेशन कर एक मरीज को राहत दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का ऑपरेशन देश की सभी एम्स में से जोधपुर से पहली बार किया है। जोधपुर एम्स के कार्डियोथोरेसिक व वेस्क्युलर सर्जरी विभाग ने ट्रांसकैथेटर....
samacharnama

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक से ऑपरेशन कर एक मरीज को राहत दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का ऑपरेशन देश की सभी एम्स में से जोधपुर से पहली बार किया है। जोधपुर एम्स के कार्डियोथोरेसिक व वेस्क्युलर सर्जरी विभाग ने ट्रांसकैथेटर आर्टिक वॉल्व इम्प्लांटेशन से ऑपरेशन किया है। इस ऑपरेशन में डॉक्टरो ने मरीज के छाती की हड्‌डी को बिना काटे जांघ की एक वेन के रास्ते वाल्व को हार्ट तक पहुंचाया है।

जेडीए ने रोका राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के गेस्ट हाउस का काम 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के आत्मनिर्भर होते ही जेडीए ने पूरी तरह अपने हाथ पीछे खींचना शुरू कर दिया है। बजट तय होने और 58% काम पूरा होने के बावजूद जेडीए ने आरआईसी के गेस्ट हाउस का काम बंद करवा दिया है। गौरतलब है कि आरआईसी के बगल में गेस्ट हाउस का बीते दो साल से काम चल रहा है, जिसे अब रोकने का निर्णय लिया गया है। 41 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में से 24 करोड़ का काम लगभग पूरा हो चुका है।लेकिन,  जेडीए ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अब आगे के 17 करोड़ का काम नहीं होगा।

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने जल जीवन मिशन में पूर्व मंत्री को बताया दोषी

जल जीवन मिशन के कथित घोटाले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज करने के बाद पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि इस पूरे घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी भी दोषी हैं। उनके सामने यह पूरा घोटाला हुआ हैं। अगर वे इस घोटाले को रोक नहीं पा रहे थे तो नैतिकता के तौर पर तुरंत इस्तीफा देते। वरना घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन में हुए कामों को लेकर हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं। हमारे कई जनप्रतिनिधियों ने हमें पत्र लिखकर इसके बारे में शिकायत की हैं। शिकायत पर हमारे इंजीनियर्स जांच कर रहे हैं।

जोधपुर कपास फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक 

जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक कपास फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में फैक्ट्री में पड़ा सारा कपास आग की चपेट में आ गया। जिससे दूर-दूर तक धुआं नजर आया। आग की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया। इस आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में रखी करीब 10 लाख की कपास जलकर बर्बाद हो गई है । हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पीएम की सुरक्षा में तैनात सीकर के जवान की मौत

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सीकर के एक जवान की मौत हो गई। तीन महीने पहले छुट्‌टी पर गांव आए सीआरपीएफ जवान मुकेश मील की बाइक को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में जवान के सिर में गंभीर चोट आई थी। परिजन उन्हें जयपुर ले आए और यहां के 3 अस्पतालों में करीब 3 महीने चले इलाज के बाद मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। यह हादसा 9 फरवरी को श्रीमाधोपुर में बाईपास रोड पर स्थित हावड़ा मोड़ के पास हुआ था।

पुष्कर की पुरुहूता पहाड़ी पर लगी आग

पुष्कर कस्बे के उत्तर क्षेत्र में स्थित धार्मिक और प्राकृतिक महत्व रखने वाली पुरुहूता पहाड़ी पर अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । क्षेत्र वासियों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । इसके बाद थाना प्रभारी, पुलिस मित्र टीम और स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैल पाई वरना वन्य क्षेत्र में बड़ा नुकसान हो सकता था । वहीं आसपास रिहायशी बस्तियां भी स्थापित है । जहां तक आग पहुंचने का खतरा लगातार बना हुआ था ।

बांसवाड़ा में भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय

जिले में लगातार बढ़ती गर्मी के कारण प्रशासन ने जिले के निजी और राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने आदेश जारी करते हुए स्कूल समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक कर दिया है। यह समय इस सत्र के अंत तक रहेगा। हालांकि यह आदेश स्टूडेंट्स के लिए ही है। स्कूल स्टाफ को पूर्व के समय के अनुसार स्कूल में रहकर बकाया काम करने होंगे।

काले कांच की गाड़ी का चालान करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

बालेसर कस्बे के शहीद भंवर सिंह इंदा चौराहे पर एक काले कांच लगी गाड़ी का चलान करने के दौरान पुलिस को गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद पुलिस दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई, तो गुस्साए गांव वालों ने नेशनल हाईवे 125 पर जाम लगा दिया। आधा घंटे के बाद गांव वाले जाम हटाकर पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। 

राजस्थान के वित्त विभाग में मिली 500 करोड़ की गड़बड़ी

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने जलदाय विभाग के पानी से जमा किए गए रेवेन्यू फंड को लेकर 500 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है। विधानसभा की मंजूरी के बिना वित्त विभाग ने 500 करोड़ रुपए का फंड पहले राजस्थान वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज कॉरपोरेशन बोर्ड और फिर जल जीवन मिशन को ट्रांसफर कर दिया। नियमों के हिसाब से यह पैसा राज्य की संचित निधि में जमा करवाना जरूरी था। कैग ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया है। कैग ने सरकार को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताते हुए इस पर जवाब मांगा है।

प्रदेश में विकसित देशों की तर्ज पर लागू होगा इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर मेडिकल तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए सरकार नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। विकसित देशों की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल सिस्टम को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा। नए सिस्टम को लागू करने से पहले विभाग के स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह एक अत्याधुनिक हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे प्रदेश के मेडिकल सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इससे इलाज मिलना आसान होने के साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के सामने चुनौतियां भी कम होंगी।

Share this story

Tags