Samachar Nama
×

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में एक ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद ज्वेलरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जयपुर में ग्रुप के घर और शोरूम में सर्च किया गया। साथ ही सर्च के....
samacharnama.com

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में एक ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद ज्वेलरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जयपुर में ग्रुप के घर और शोरूम में सर्च किया गया। साथ ही सर्च के दौरान सट्टे से जुड़े कागज भी मिले हैं। आयकर से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में कई फर्जी कंपनियों के जरिए ये लोग सोने और चांदी का कारोबार कर रहे थे। टैक्स चोरी को लेकर भी कई जानकारी थी। टीम को इस सर्च में क्या मिला यह अभी तक सामने नहीं आया है।

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नान्दसी गांव में 2 मई को दोबारा होगा मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव पहले और दूसरे चरण में सम्पन्न हो चुके हैं। अब मतदाताओं को 4 जून को चुनाव परिणाम का इंतजार है। इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने के निर्देश दिए है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रेल को मतदान हुआ था।

RU में 11 मांगों को लेकर ABVP का प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कुलपति सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान नाराज छात्र कुलपति सचिवालय में घुसकर धरने पर बैठ गए। जिन्हें बमुश्किल पुलिस ने बाहर निकला। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच की बहस भी हो गई। जिसके बाद छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान यूनिवर्सिटी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा PAT भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है। इससे गरीब और जरूरतमंद छात्र एडमिशन से वंचित रह रहे हैं।

राजस्थान में 101 जिला जज के हुए तबादले

राजस्थान हाईकोर्ट ने आज प्रदेश में 101 डीजे कैडर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें हाई कोर्ट ने कोटा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में जिला एवं सैशन न्यायाधीश को बदल दिया हैं। न्यायिक अधिकारी सत्यनारायण व्यास कोटा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया चित्तौड़गढ़ औऱ ओमी पुरोहित को प्रतापगढ़ जिला एवं सैशन न्यायालय में डीजे लगाया गया हैं। रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर ने तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा हाई कोर्ट ने प्रदेश की 12 पोक्सो कोर्ट और 3 एसीबी कोर्ट में भी न्यायिक अधिकारियों को बदल दिया हैं।

बांसवाड़ा कोष कार्यालय में 5 करोड़ का स्टाम्प घोटाला

कोष कार्यालय बांसवाड़ा में 5 करोड़ 23 लाख 88 हजार 511 रुपए का स्टाम्प घोटाला सामने आया है। कोषाधिकारी ने जब फिजिकल वेरिफिकेशन किया तो इसका खुलासा हुआ। मामले में विभाग के कर्मचारी और वेंडर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत ने आदेश जारी कर कार्मिक को निलंबित कर दिया है।

न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम तक की सड़क चौड़ी करने के लिए टूटेंगे 250 मकान

न्यू सांगानेर राेड से वंदेमातरम राेड तक जाने वाली सड़क की चाैड़ाई  100 मीटर के करीब होगी। करीब 2.5 किमी लम्बी यह सेक्टर राेड वंदेमातरम से सेंट टेरेसा स्कूल तक करीब 1 किमी लम्बी और 50 फीट चाैड़ाई में बनी है। इसकी चाैड़ाई बढ़ाने के लिए जेडीए प्रवर्तन शाखा ने 24 काॅलाेनियाें के 250 मकानाें काे नाेटिस दिया है। अतिक्रमियाें काे हटाने के बाद जेडीए इंजीनियरिंग विंग जल्द की काम शुरू करेगी। इससे पहले जमीन उपलब्ध नहीं हाेने से सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा था। इस दाैरान 25 काॅलाेनियाें का जेडीए नियमन भी कर चुका है।

अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर जयपुर पुलिस की धीमी चाल

अंगों की खरीद-फरोख्त मामले में फर्जी एनओसी जारी करने वाले एसएमएस के एएओ आरोपी गौरव सिंह ने कई खुलासे किए हैं। एसीबी सूत्रों की मानें तो गौरव ऑर्गन कॉर्डिनेटरों के अलावा निजी अस्पतालों के डॉक्टरों और उनके असिस्टेंट के भी संपर्क में था। एसीबी को गौरव से बरामद रिकॉर्ड और चैट से इनके साथ लेन-देन के इनपुट मिले हैं। ऐसे में एसीबी ने बैंकों से इनके खातों की डिटेल मांगी है। माना जा रहा है कि बैंक खाते अब कई राज खोलेंगे।

सीएम भजनलाल ने महिला उत्पीड़न के दो आरोपी अफसरों को किया बर्खास्त 

सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य सेवा के अफसरों के खिलाफ लंबे समय से पेंडिंग चल रही कार्रवाई में फाइनल फैसला दे दिया है। सीएम ने कुल 28 अफसरों के मामलों में फैसला दिया। इनमें से 17 रिटायर हो चुके हैं। तीन अफसरों के खिलाफ तो 15 साल से मामले पेंडिंग चल रहे थे। सीएम ने कार्मिक विभाग के स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और अभियोजन स्वीकृति के मामलों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने हर विभाग में अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और करप्शन के मामलों में मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की पेंडिंग रिपोर्ट मांगी है।

कोटा में कोस्ट गार्ड का पेपर लीक और सॉल्व करवाने वाला गिरोह गिरफ्तार

कोटा में कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGEPT) का पेपर लीक और सॉल्व करवाने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल और क्रेटा कार को भी जब्त किया गया है। आरोपी अभ्यर्थियों से पेपर सॉल्व या लीक करने की एवज में 10 से 15 लाख रुपए लेते थे। आरोपी रिमोट एक्सेस के जरिए पेपर सॉल्व करवाते थे। इसके लिए कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया था। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।

रेगिस्तान में बारिश के कारण 10 साल में सबसे कम तापमान 

राजस्थान में हुई बारिश के कारण इस साल अप्रैल में गर्मी से राहत रही। रेगिस्तानी और बॉर्डर क्षेत्र में बारिश और आंधी चलने से तापमान कम रहा। पिछले 10 साल की रिपोर्ट देखें तो इस सीजन अप्रैल में सबसे कम गर्मी पड़ी है। राजस्थान के 10 जिले जहां गर्मी ज्यादा रहती है, वहां इस बार तापमान पिछले 10 साल की तुलना में सबसे कम रहा है। इस बार अप्रैल में कोटा में सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। रेगिस्तानी इलाकों बाड़मेर, जैसमलेर को भी कोटा ने पीछे छोड़ दिया।

Share this story

Tags