Samachar Nama
×

Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें

बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद....
samacharnama.com

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था।

नीमकाथाना में बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में पेट्रोल डालकर लगाई आग

नीमकाथाना में बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने सिरोही में स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना की पूरी वारदात वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना रविवार रात की है। आग लगने से दुकान मे रखी दवाइयां और जरूरी कागजात जल गए। पड़ोसियों ने सुबह दुकान मालिक को सूचना दी। आग की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया ।

फर्जी सर्टिफिकेट ही नहीं पूरा ट्रांसप्लांट ही नियमों के विपरीत

जवाहर सर्किल थाने में दर्ज एफआईआर के बाद जयपुर पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक फर्जी ट्रांसप्लांट सर्टिफिकेट जारी करने,ऑर्गन डोनर,रिसीवर से पूछताछ कर चुकी हैं। इस पूछताछ में सामने आया है कि पिछले तीन माह में जयपुर के निजी अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट के 45 ऑपरेशन किये गए। जिस में अधिकांश डोनर बांग्लादेश के थे और जयपुर में आकर उन लोगों ने किडनी डोनेट की थी। जयपुर के फोर्टीस और ईएचसीसी में 60 दिन में 45 ऑपरेशन किये गए थे। यह जानकारी पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पुलिस को बताई।

कलेक्टर रिश्वत केस की जांच कर रहे एसीबी अधिकारी को हटाया

दूदू कलेक्टर के 25 लाख की रिश्वत मांगने की जांच कर रहे जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह को हटा दिया गया है। सोमवार को उन्हें एपीओ करने के आदेश जारी हुए। इस फैसले को लेकर एडीजी एसीबी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जल्द नया आईओ इस केस में लगा दिया जाएगा। सरकार ने यह फैसला किस बात को लेकर लिया, वही अच्छी तरह से बता सकती हैं। उन्होंने कार्रवाई का कारण बताने से इनकार कर दिया। वहीं, एसीबी ने एफआईआर में मेंशन किया है कि कलेक्टर को ट्रैप करने की सूचना लीक हुई है।

एटीएम बदलकर वारदात करने वाले मेवाती गैंग का सरगना गिरफ्तार

श्याम नगर थाना पुलिस ने आज एटीएम कार्ड बदलकर लूट की वारदात करने वाले मेवाती गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के पासस से 40 हजार नगद और 17 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने थाना प्रताप नगर, भांकरोटा, मानसरोवर, महेश नगर, चित्रकूट, ब्रहमपुरी में भी कई वारदात की हैं।आरोपी पूर्व में भी रेवाडी, फरीदाबाद, पानीपत (हरियाणा), बगरू, ब्रहमपुरी (जयपुर) तथा दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका हैं।

उदयपुर में घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने महिला को दबोचा

बकरियां चरा रही महिला पर घात लगाकर बैठे लेपर्ड ने हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया तो पास ही काम कर रही नरेगा के श्रमिकों ने आकर उसे बचाया। घटना उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के नऊवा के राजस्व गांव मारूवास की है। मारूवास निवासी हेमी बाई गमेती  प्रतिदिन की तरह बकरियां चराने गांव के पास ही अपने खेत में गई हुई थी। वहां पर सुबह करीब दस बजे लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया।

धौलपुर में खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने की अंधाधुन फायरिंग

सैंपऊ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 123 पर रेस्टोरेंट में दो गाड़ियों में भरकर आए 20 के करीब बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बदमाशों की फायरिंग से रेस्टोरेंट पर भगदड़ मच गई.  रेस्टोरेंट का स्टाफ और खाना खा रहे लोग जान बचाकर भागे. रेस्टोरेंट संचालक के छोटे भाई और एक व्यक्ति छर्रे लगने से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंत्री दिलावर ने कोटा सुसाइड मामलों में प्रेम प्रसंग, गलत संगत और माता-पिता को बताया वजह 

कोटा में रविवार को एक और कोचिंग छात्र ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। कोटा में इस साल अब तक आठ कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि स्टूडेंट के सुसाइड में एक ही पक्ष (कोचिंग) को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर दिलावर ने मीडिया से कहा- हर मामले में कोचिंग सेंटर ही दोषी हो, ऐसा नहीं है। कुछ प्रतिशत मामलों में ऐसा हो सकता है। सुसाइड के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा- स्टूडेंट्स के सुसाइड में मां-बाप भी दोषी हैं। स्टूडेंट की संगत भी दोषी है। कई बार गलत संगत में पड़ जाते हैं। प्यार में विफल होना भी एक कारण हो सकता है। सब सुसाइड का कारण कोचिंग ही है, यह मैं नहीं मानता हूं।

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना हुआ अनिवार्य 

एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए सभी प्रकार के वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि 30 जून हैं। जिला परिवहन अधिकारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए वाहनों में बड़ी संख्या में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है। वर्तमान में वाहन स्वामी पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नंबर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर वाहन स्वामी वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंजन व चेसिस नंबर दर्ज कर प्लेट लगवाने के लिए डीलर और तिथि बुक करा सकते हैं।

प्रदेश में आज से शुरू हो रही पांचवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी

पांचवीं बाेर्ड परीक्षा आज से शुरू होगी और 4 मई तक चलेगी। परीक्षा में प्रदेशभर के 14 लाख 77 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को पेपर शुरू होने से तीस मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रारिम्भक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 18 हजार 854 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। परीक्षा सुबह 8 बजे शुरू होगी और साढ़े दस बजे समाप्त होगी।

Share this story