Samachar Nama
×

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

f

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! रीट पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की घोषणा के बाद भी शिक्षा विभाग ने अब तक विज्ञप्ति तक जारी नहीं की है। जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 9 नवंबर को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट नोटिफिकेशन के लिए 25 नवंबर और आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तरीखों की घोषणा की थी। इसके बावजूद नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं किया गया, जिसके चलते प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य दाव पर लगा हुआ है।

 

जयपुर में पांचवें दिन भी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी

राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते पिछले 5 दिनों से जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने अनुभव प्रमाण पत्र में शिथिलता देने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रखा है। अब इस लड़ाई में प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों को जोड़ने के लिए रविवार को वाल्मीकि समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मांग नहीं माने जाने पर राज्यस्तरीय हड़ताल किये जाने पर फैसला किया जाएगा।

दौसा भाजपा विधायक ने पटवारी को लगाई लताड़

दौसा में भाजपा विधायक की अजीबो-गरीब शर्त से पटवारी चौंक गए। पटवार संघ के पदाधिकारियों ने महुवा विधायक राजेंद्र मीणा से रेस्ट हाउस के लिए चंदा मांगा, तो उन्होंने कहा मैं तुम्हें 50 लाख भी दे दूंगा। लेकिन शपथ पत्र दो कि काम की बदले में अठन्नी भी नहीं लोगे।

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी का बड़ा एक्शन

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं से मुलाकात करते हुए कहा कि, अगर आप अपनी बीमारी के बारे में अपने मम्मी-पापा से शेयर नहीं कर सकते, तो मेरे पास आ सकते हैं। मेरी टीम से मिल सकते हैं। हम सब आपके साथ हैं।

अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान

दुनियाभर में प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर राजस्थान सहित पूरे देश में विवाद छिड़ा हुआ है। इस विवाद के बाद देश में तमाम राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी बात को रख रहे हैं। इस विवाद पर अपनी चिंता जताते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर का दावा करने वाले मुकदमे पर कहा, यह विवाद अभी कोर्ट में है। सर्वे के विषय में कोर्ट तय करेगी। 

दौसा में 3 दिसम्बर से शुरू होगी मतदाता आभार यात्रा

दौसा सीट पर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा 3 दिसंबर से मतदाता आभार यात्रा शुरू करेंगे। जिसको लेकर रूट चार्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए उनके समर्थकों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

2300 किलोमीटर की यात्रा करके मोरेल बांध पहुंचे प्रवासी पक्षी

करीब 5 साल बाद पानी से लबालब हुआ राजस्थान के मोरेल बांध में प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो चुका है। वहीं इस बार करीब 30 हजार प्रवासी पक्षी आने की संभावना है । बता दें कि, प्रतिवर्ष यहां हजारों जलीय और स्थलीय पक्षी प्रवास पर आते है ।

मेघवाल ने महाराष्ट्र में जनमत के लिए जनता का जताया आभार

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वातानुकूलित ई वाचनालय का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने महाराष्ट्र में जनमत के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि, जल्द प्रक्रिया से मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा ।

दरगाह मामले में केंद्रीय मंत्री का गहलोत पर पलटवार

अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार होने के बाद देशभर में सियासत गरमाई हुई है। बता दें कि अजमेर दरगाह मामले में गहलोत ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया था। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है । 

पंचायत चुनाव पर कैबिनेट में आज होगा फैसला

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आचार संहिता हटने के बाद आज कैबिनेट बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में 7463 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर फैसला हो सकता है। इसे लेकर ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है।

Share this story

Tags