Samachar Nama
×

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग से गुजर रही वाराणासी-लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस में धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। घटनाक्रम दौसा के पास बुधवार दोपहर तब हुआ, जब जनरल कोच के लेदर चिपकने से तेज धुंआ उठा..........
fg

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग से गुजर रही वाराणासी-लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस में धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। घटनाक्रम दौसा के पास बुधवार दोपहर तब हुआ, जब जनरल कोच के लेदर चिपकने से तेज धुंआ उठा। रेलवे फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने पहिए से धुंआ उठने की सूचना दी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को भांकरी में रोका गया। जनरल कोच के नीचे से धुंआ उठने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर में ट्रेन के कई कोच से यात्री नीचे उतर गए। सूचना पर तत्काल रेलवे की तकनीकी टीम ने खामी दूर करके 15 मिनट बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया।

 

सलमान के घर फायरिंग करवाने वाले  मास्टरमाइंड का राजस्थान कनेक्शन आया सामने 

सलमान खान के घर 14 अप्रैल सुबह 5 बजे हुई फायरिंग में राजस्थान का कनेक्शन सामने आया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई के इशारे पर नागौर के बदमाश ने इसका पूरा प्लान बनाया। जिसका खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद हुआ। मंगलवार को मुंबई पुलिस ने इस केस में पांचवें आरोपी के रूप में मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नागौर के बासनी गांव में हुई थी, मूल रूप से बासनी के रहने वाले रफीक का मुंबई के कुर्ला इलाके में चाय का होटल है जहां शूटरों का अक्सर आनाजाना था। आरोप है कि रफीक ने ही सलमान के घर का वीडियो बना लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को दिया था।

भाटी के कर्मचारी को पीटने पर 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

शिव विधायक और लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस पर आरोप है कि उनके कर्मचारी धर्मवीर सिंह के साथ थाने में पिटाई की और बेवजह थाने में ले जाकर बैठाया गया। मामला सामने आने के बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने 1 हेड कॉन्स्टेबल समेत​ 3 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। भाटी के कर्मचारी का आरोप है कि सोमवार रात को ऑफिस से बाइक पर अपने गांव की तरफ जाते समय इन पुलिस वालों ने बाइक रुकवाकर डॉक्युमेंट पूछे। और डॉक्युमेंट नहीं होने पर सदर थाने ले गए और वहां मारपीट की।

जयपुर में कैब ड्राइवर को लूटने वाली गैंग गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर पैसे लगाने के लिए कैब चालकों का अपहरण कर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजय गुर्जर, आकाश जाट व गणेश उर्फ जेडी शर्मा जयपुर में अलग- अलग जगह के रहने वाले है। थानाधिकारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी ऑनलाइन गेम खेलते है और आरोपियों ने लूटे गए पैसे पीड़ितों से सीधे गेमिंग वेबसाइट पर ट्रांसफर करवाए थे। इस गिरोह ने प्रताप नगर इलाके में अब तक पांच वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कैब चालक को बातों में फंसाकर ऑफलाइन मोड पर करके बुक करते थे। और उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करके पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।

सीएम के निजी सचिव के नाम से अधिकारी को धमकी

जयपुर में कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को को धमकाने का मामला सामने आया है। मामले बोर्ड के एडवाइजर विजिलेंस एंड सिक्योरिटी अधिकारी भीमसेन ने सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि बदमाशों ने खुद को सीएम भजनलाल शर्मा का निजी सचिव शशिकांत शर्मा और सुरेश राजावत बताकर धमकाया। आरोपियों ने कहा की अगर उनका बताया काम नहीं हुआ तो उनके और परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। इस पर भीमसेन ने दोनों के बारे में सीएमओ के अधिकारियों को सूचना दी तो पता चला कि ऐसा कोई नहीं है। जिसके बाद भीमसेन ने सांगानेर थाने में केस दर्ज करवाया।

जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु और हैदराबाद समेत 6 फ्लाइट्स हुई कैंसिल 

जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर्स अचानक लीव पर चले गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली से जयपुर आने वाली और जयपुर से दिल्ली जाने वाली दो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से रोज उड़ान भरने वाली बेंगलुरु की फ्लाइट, बेंगलूरु से जयपुर, जयपुर से हैदराबाद और जयपुर से दिल्ली जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 200 से ज्यादा क्रू मेंबर्स के एक साथ बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले जाना इसका कारण बताया है। 

पेपरलीक केस में 11 ट्रेनी SI और कॉन्स्टेबल की जमानत के आदेश रद्द

एसआई भर्ती पेपरलीक केस में हाईकोर्ट ने सीएमएम कोर्ट के 11 ट्रेनी एसआई और कॉन्स्टेबल को जमानत पर रिहा करने के आदेश को रद्द कर दिया है। जस्टिस सुदेश बंसल की अदालत ने सीएमएम कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए कहा कि जब कोर्ट ने पहले से गिरफ्तार 14 आरोपियों के संबंध में तथ्य जांचने के लिए डीजीपी को निर्देश दिए थे, तो उस रिपोर्ट के आने से पहले कोर्ट को इन आरोपियों को लेकर डिफरेंट व्यू लेने की कोई आवश्यकता नहीं थी। हाईकोर्ट ने पहले से लंबित जांच के साथ-साथ इन 12 आरोपियों की गिरफ्तारी के तथ्यों की जांच करके 15 दिन में रिपोर्ट सीएमएम कोर्ट में पेश करने की बात कही है। 

राजस्थान के बहरोड़ में तेज हवा के साथ बारिश

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बुधवार दिन में करीब 2 बजे बहरोड़ और बानसूर में मौसम बदल गया। बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चली और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते लोगों को उमस और गर्मी से भारी राहत मिली। लेकिन बारिश के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह बिजली के लाइन फॉल्ट हो गई। इससे पहले सोमवार को बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ, जो भारत में सर्वाधिक गर्म शहर रहा। बाड़मेर के बाद मध्य प्रदेश का दमोह शहर कल दूसरा सबसे गर्म शहर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजस्थान में जल्द शुरू होगा नए जिलों के सीमांकन का काम

राजस्थान सरकार जल्द ही नए जिलों के सीमांकन का काम तेज करने वाली है. क्योंकि इसी साल नवंबर-दिसंबर में प्रदेश के 15 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में सरकार की यह कोशिश है कि इन जिलों के साथ-साथ नए जिलों में भी चुनाव कराए जाएं. इसीलिए सीमांकन आवश्यक है.बीते दिनों पंचायती राज विभाग ने नए जिलों में शामिल पंचायतों एवं जिला परिषदों के सीमांकन का काम शुरू भी किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण सीमांकन का काम रुक गया. अब आचार संहिता खत्म होने के बाद सीमांकन का कार्य पूरा किया जाएगा. इसके बाद इन जिलों में चुनाव के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर से मंजूरी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा.

कोटा के हॉस्टलों की फायर एनओसी अटकी यूडी टैक्स के फेर में 

कोटा में करीब चार हजार हॉस्टल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें देशभर से आए स्टूडेंट्स रहते हैं। इन हॉस्टलों में आग से बचाव के लिए पुख्ता बंदोबस्त होने जरूरी हैं। फायर एनओसी नहीं होने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर हॉस्टलों को सीज कर दिया जा रहा है। वहीं ऐसे हॉस्टल जिनमें आग से बचाव के सभी बंदोबस्त है उन्हें फायर एनओसी नहीं मिल पा रही है। इसका कारण है कि फायर एनओसी देने के साथ ही यूडी टैक्स भी वसूला जा रहा है। इसके चलते हॉस्टल एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को नगर निगम में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

Share this story