Samachar Nama
×

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की पुरे दिन की सबसे बड़ी खबरें

 मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर एक चीता राजस्थान में आ गया है। पार्क से करीब 50 किलोमीटर दूर चीता करौली जिले में पहुंच गया है। फिलहाल इसका रेस्क्यू नहीं किया गया है। वन विभाग के अनुसार कूनो....
samach'

मध्य प्रदेश न्यूज डेस्क !!! मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर एक चीता राजस्थान में आ गया है। पार्क से करीब 50 किलोमीटर दूर चीता करौली जिले में पहुंच गया है। फिलहाल इसका रेस्क्यू नहीं किया गया है। वन विभाग के अनुसार कूनो पार्क के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहां से एक टीम आ रही है जो कि इसका रेस्क्यू करेगी। इस चीते का नाम 'ओमान' बताया जा रहा है। विभाग के अनुसार शनिवार सुबह जिले के सिमारा गांव में पहली बार ओमान को देखा गया था। सूचना पर वन विभाग राजस्थान और एमपी की टीम यहां पहुंची।

भरतपुर में ग्रामीणों ने CID टीम को घेरकर लाठी-सरियों से पीटा

भरतपुर जिले के भुसावर में शनिवार को CID स्पेशल ब्रांच की टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई। संदिग्ध आरोपी को पकड़ने सादा कपड़ों में पहुंची टीम की गाड़ी को आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। फिर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गाड़ी को आग लगाने का प्रयास किया। हालात देखकर घबराई टीम ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया तो लोग सामने खड़े हो गए और घेरकर टीम पर ताबड़तोड़ वार किए। काफी देर तक मिन्नतें करने के बाद मामला शांत हुआ। टीम में शामिल चार सदस्यों में से एक का सिर फूट गया और वहीं एक घायल हो गया।

बाड़मेर के विधायक हरीश चौधरी को मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव में बायतु विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर जाने से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात के लुनावाडा गोधरा से दस्तयाब कर बाड़मेर लेकर आई है। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। चौधरी को वीपी बन्ना इंस्टाग्राम आईडी यूजर्स की ओर से धमकी दी गई थी। आरोपी युवा है और उसकी उम्र महज 20 साल है। युवक ने आवेश में आकर चुनाव के दौरान बने माहौल में आकर इस तरह की पोस्ट की थी। युवक ने अब अपनी पोस्ट पर शर्मिंदगी जताने के साथ ही पछतावा भी बताया है। 

आखाबीज पर बीकानेर में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित 

बीकानेर स्थापना दिवस यानि आखा बीज के अवसर पर गुरुवार को बीकानेर में स्थानीय अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर ने गत वर्ष 8 दिसंबर को आदेश जारी कर वर्ष 2024 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए थे । इसके अनुसार अक्षय द्वितीया बीकानेर स्थापना दिवस एवं पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। 9 मई गुरुवार को अक्षय द्वितीया और बीकानेर स्थापना दिवस एवं 10 सितंबर मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

विधायक बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी पर गुस्साए व्यापारियों-समर्थकों ने किया प्रदर्शन 

कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद आज कोटड़ा में बाजार बंद रखे गए। जनता और समर्थकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बाजार बंद रखने के लिए इकठ्ठा हुए। आज सुबह बाजार खुलने से पहले ही कोटड़ा के बाजारों में लोग एकत्रित होने लगे। दुकानदारों के साथ कोटड़ा क्षेत्र के लोग बाजार में आए कैबिनेट मंत्री को धमकी देने वाले युवक को पकड़ने की मांग रखी। भाजपा ST मोर्चा उदयपुर के जिलाध्यक्ष और जनजाति सुरक्षा मंच के हिम्मत तांवड़ ने कहा कि खराड़ी को जो जान से मारने की धमकी दी गई उसी को लेकर कोटड़ावासियों में गुस्सा है। 

अजमेर के लक्ष्मी मार्केट में आग के मामले में बिल्डिंग मालिक को नोटिस

अजमेर के लक्ष्मी मार्केट में दो दिन तक भभकी आग के मामले में अब बिल्डिंग मालिक के खिलाफ नगर निगम ने मामला दर्ज करवाया है। निगम उपायुक्त ने फायर एनओसी और CO2 के गैस सिलेंडर रखने की अनुमति नहीं लेकर लोगों की जान को जोखिम में डालने की शिकायत क्लॉक टावर थाने में दी है। यह भी सामने आया है कि बिल्डिंग मालिक ने अवैध निर्माण भी करवा रखा था। मालिक के पास फायर एनओसी नहीं थी, जिसे अब निगम ने भी इस बात को माना है और बिल्डिंग मलिक पर आग बुझाने के दौरान खर्च हुई श्रम व संसाधन की राशि 5 लाख 17 हजार 921 रुपए का नोटिस भी थमाया है। 

अजमेर की एलिवेटेड रोड पर पलटा एसिड भरा ड्रम

अजमेर की एलिवेटेड रोड पर एसिड से भरा ड्रम पटलने को लेकर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस व अग्निशमन की दमकल मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था और बड़ा हादसा टल गया। क्लाक टावर थाने के छोटू सिंह ने बताया कि केसरगंज निवासी सुधीर जैन का बैटरी का काम है और उनके यहां एसिड से भरे ड्रम टेम्पो से लेकर चालक केसर गंज जा रहा था। इसी दौरान एलिवेटेड रोड पर स्थित ब्रेकर के कारण टेम्पो बेकाबू हो गया, जिसके कारण उसमे रखा एसिड का ड्रम नीच गिर गया। 

राजस्थान के 20 जिलों में आने वाले 2 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में आज उदयपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाए हैं। लेकिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है। और आज शाम तक आसमान साफ हो जाएगा। प्रदेश में अगले तीन-चार दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने वाले दो दिन में पारा 42 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, अगले हफ्ते दो दिन करीब 20 जिलों में लू का भी अलर्ट दिया गया है। गर्मी का ये प्रभाव 8 मई से वापस कम होने लगेगा। राजस्थान के जिलों में 8 मई से मौसम फिर से बदलने की संभावना है। एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके असर से राजस्थान के कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ बादल छाने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुर के ज्वेलर्स के पास आयकर रैड में नहीं मिला 425 करोड़ का रिकॉर्ड 

जयपुर के 2 ज्वेलर्स ग्रुप के घर और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी है। टीम को जयपुर और दिल्ली के 17 ठिकानों पर कुल 425 करोड़ रुपए के अघोषित कारोबार की जानकारी मिली है। इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को 3 करोड़ 25 लाख का कैश और सोना मिला है। इसमें 1 करोड़ 10 लाख का कैश और 114 ग्राम सोना सीज किया गया है। साथ ही 100 किलो सोने को बेचने के कागज भी टीम ने जब्त किए हैं। यह सोना कहां से आया और किसे बेचा इसकी जानकारी दोनों ही समूह के पास नहीं है। अब तक जो रिकवरी आईटी ने की है। उस आधार पर अब ईडी, डीआरआई, सीबीआई और कस्टम की टीम भी कार्रवाई करना शुरू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, दोनों समूह पर छापेमारी में पकड़े गए सभी 8 लॉकर्स खुल चुके हैं। इन लॉकर्स में ज्वेलरी के अलावा निवेश से संबंधित दस्तावेज निकले, जिनकी जांच होना अभी बाकी है।

जयपुर के आमेर मावठा से 2 हजार लोगों ने 2 घंटे में निकाला 2 टन कचरा

जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम हेरिटेज द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके तहत शनिवार को आमेर स्थित मावठा सरोवर में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 2 घंटे में 2000 लोगों ने मावठा सरोवर से 2 टन से ज्यादा कचरा इकट्ठा किया। इस दौरान नगर निगम के 1000 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही सिंगर रविंद्र उपाध्याय और कनिका के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि हमारे प्राकृतिक जल स्त्रोत साफ और संरक्षित रहे। इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए हेरिटेज निगम ने आमेर के मावठे में ये विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

Share this story

Tags