Samachar Nama
×

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

जैसलमेर जिले में पिछले दिनों हुई तूफानी बारिश और अंधड़ से जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में जोरदार तबाही मचाई। पोकरण इलाके के कई क्षेत्रों में तूफान के कारण 285 से अधिक बिजली के पोल व 107 ट्रांसफॉर्मर धराशायी हो गए............
g

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जैसलमेर जिले में पिछले दिनों हुई तूफानी बारिश और अंधड़ से जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में जोरदार तबाही मचाई। पोकरण इलाके के कई क्षेत्रों में तूफान के कारण 285 से अधिक बिजली के पोल व 107 ट्रांसफॉर्मर धराशायी हो गए। इससे डिस्कॉम को करीब 61 लाख रुपए का नुकसान हुआ। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बिगड़े मौसम से पोकरण अजासर लाइन का 132 केवी का टॉवर धराशायी हो गया। इससे प्रसारण निगम को करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। जिले में 100 से अधिक गांव-ढाणियों की बिजली रात से गुल है। बिजली विभाग तूफान के बाद से ही व्यवस्था में सुधार लाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।

अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के बंदी के पास मिला मोबाइल

प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में एक बार फिर मोबाइल मिला है। हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन बंदी की जेब से स्टाफ को तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद हुआ। जेल स्टाफ के द्वारा तुरंत इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दी गई। जेल अधीक्षक के निर्देश पर मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दी गई है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात जेल प्रशासन के द्वारा आकस्मिक तलाशी ली गई। जिसमें प्रहरी गंगाराम और दिनेश को वार्ड नंबर एक के ब्लॉक नंबर 4 की कोटड़ी संख्या 3 में हार्डकोर विचाराधीन बंदी हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल उर्फ जगत सिंह पुत्र कुलदीप के पास से कीपैड मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें सिम भी थी। 

ब्यावर के मसूदा में एक साथ 3 लेपर्ड नजर आने से दहशत में ग्रामीण

ब्यावर जिले के मसूदा क्षेत्र में लेपर्ड का लगातार मूवमेंट जारी है। ग्राम पंचायत झाक के गांव मात का बाडिया के पास खदान में तीन लेपर्ड देखे गए, जिसका ग्रामीणों ने दूर से वीडियो भी बनाया। लेपर्ड के लगातार मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में है और वन विभाग से यहां पर पिंजरा लगाने की मांग की है। बता दें कि क्षेत्र से बीते एक पखवाड़ा में दो लेपर्ड पिंजरे में कैद किए जा चुके हैं। ग्राम नाड़ी के उपसरपंच मुल्तान काठात ने बताया कि गांव मात का बाडिया के पास एक खदान है और यहां पर तीन लेपर्ड देखे गए। यहां आस पास के क्षेत्र में पानी है, शायद इसके चलते यहां लेपर्ड की आवाजाही है। 

अजमेर में NEET रिजल्ट को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अजमेर में एनटीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। परिषद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एनटीए के खिलाफ मानव शृंखला बनाकर विरोध किया। बाहर बैठकर धरना भी दिया। बाद में ज्ञापन सौंपा गया। एबीवीपी के महानगर मंत्री उदय सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी की पूरी सम्भावना है। लोकतंत्र के महापर्व के दिन रिजल्ट जारी किया गया और इस बार 720 में से 720 नम्बर दिए गए, जो सम्भव नहीं है। नीट के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

जोधपुर में पानी की सप्लाई में बूस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

जोधपुर में काफी समय से पानी का संकट गहराता जा रहा है, जिसे देखते हुए अब जलदाय विभाग की ओर से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत पानी सप्लाई के समय बूस्टर लगाने वाले कनेक्शन पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने काम की शुरुआत भी कर चूका है। जलदाय विभाग की ओर से अब अलग-अलग क्षेत्र में जाकर पानी सप्लाई के समय निगरानी राखी जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि कई जगह पर अंतिम छोर पर बसी कॉलोनी में पानी की सप्लाई में बूस्टर बाधा बनते हैं इसलिए विभाग की ओर से अब अवैध बूस्टर पर कार्रवाई की जाएगी जिससे कि सभी को समान रूप से पानी की सुचारू आपूर्ति हो सकें।

माचिया सफारी में 16 दिन बाद भी लेपर्ड वन विभाग की पकड़ से दूर 

माचिया सफारी में काले हिरण का शिकार करने वाले लेपर्ड का 16 दिन बाद भी पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह माचिया पार्क और बाहर की तरफ लेपर्ड की तलाश वापस शुरू की। इस दौरान लेपर्ड तीन बार नजर आया लेकिन घनी झाड़ियों के बीच ओझल हो गया। माचिया पार्क की दीवारों को भी ऊंचा किया जा रहा है, ताकि लेपर्ड न घुस पाए। इसके साथ ही पार्क से निकलने वाले सभी बरसाती नालों को जालियों से पैक किया जा रहा है। वन विभाग के ट्रैकुलाइजर बंशीलाल ने बताया कि लेपर्ड कई बार टीम को नजर आया है लेकिन घनी झाड़ी होने से उसे ट्रैकुलाइज नहीं किया जा सका। इसके साथ ही वन विभाग की टीम लेपर्ड के पगमार्क के आधार पर उसका पीछा करने की कोशिश कर रही है।

ओम बिरला फिर बन सकते हैं लोकसभा अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में पिछले कार्यकाल में लोकसभा अध्यक्ष रहे ओम बिरला को जगह नहीं दी गई है। माना जा रहा था कि स्पीकर का कार्यकाल पूरा करने के बाद बिरला को कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं होने से अब उनके भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक बिरला के लिए बड़ी भूमिका वाले रास्ते अभी भी खुले हुए हैं। मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद अब यह संभावना बनी है कि ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा अध्यक्ष बनेंगे। बिरला मोदी और शाह के नजदीकी माने जाते हैं और स्पीकर के संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं।

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसमें से एक बच्चे सहित 4 लोग चौमूं थाना इलाके के वार्ड नंबर 5 के पांच्यावाली ढाणी और हरमाड़ा थाना क्षेत्र  की ढाणी के रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक एक घंटे पहले आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर रविवार शाम करीब 6 बजे ओपन फायर किया था। इसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया और बस खाई में गिरी गयी।

राजस्थान के 11 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

राजस्थान में भारी गर्मी और उमस के बीच लोगों को बारिश से राहत मिली है। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उदयपुर में बारिश हुई और इससे पहले रविवार देर शाम जैसलमेर और बीकानेर के बॉर्डर एरिया में मौसम में बदलाव हुआ। यहां आंधी चलने के बाद बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। जयपुर, कोटा, भरतपुर के आसपास के जिलों में रविवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा कल का सबसे गर्म दिन जालोर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में तेज आंधी चलने के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सांसदों के बेटे-बेटी को उतार सकती है कांग्रेस

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद 5 विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं। इनमें से 3 सीटों पर कांग्रेस, 1 पर आरएलपी और 1 बीएपी के विधायक थे। खाली होने के बाद अब इन सीटों पर उपचुनाव होंगे, जिसको लेकर अब सभी पार्टियां तैयारियों में जुटेंगी। ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस मौजूदा और पूर्व सांसदों के बेटे-बेटी पर दांव खेल सकती है। दौसा से मुरारी लाल मीणा, देवली उनियारा से हरीश मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, खींवसर से हनुमान बेनीवाल और चौरासी से राजकुमार रोत चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इन्हीं पांचों ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा और इसके जीतने के बाद अब पांचों विधानसभा सीट खाली हो गई है। ऐसी स्थिति में अगले 6 महीने में फिर से इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

Share this story

Tags