Rajasthan Election 2023 : PM मोदी ने गेहलोत पर साधा निशाना, बोले- महिला सम्मान को लेकर कांग्रेस की आतंकी मानसिकता

'भाई ये मुख्यमंत्री कर्तव्य प्रमाणपत्र देते हैं'
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून नारी शक्ति वंदन कानून पारित हुआ है। इसके बाद से उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय अभियान छेड़ रखा है. घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने हमारी माताओं-बहनों के लिए कैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बिहार के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. लेकिन मुझे खुशी है कि किसी कांग्रेस नेता ने आवाज उठाई है.' ये कांग्रेस का असली चेहरा है जिसे राजस्थान की जनता पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती, कभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान को नंबर वन बनाया है. राजस्थान की बहन-बेटियों ने थाने जाकर अपने ऊपर हुए अत्याचार और जुल्म की शिकायत दर्ज कराई है. इधर मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी शिकायतें फर्जी हैं. क्या कोई मां-बहन ऐसी फर्जी शिकायत कर सकती है, क्या हमारे देश में ऐसा होगा? हमारे देश की माताएं-बहनें ऐसी हैं कि अगर उनके साथ कोई दुर्व्यवहार करता है तो वे चुपचाप चली जाती हैं। वह सोचती है कि वह एक बुरा आदमी है इसलिए उसके घर जाओ, मैं अपने काम पर जाती हूँ। वह कभी झूठ बोलने के बारे में सोचती भी नहीं. महिलाएं थाने जाकर खुद पर हुए अत्याचार की रिपोर्ट लिखाएंगी तो कुछ सच होगा या नहीं। अरे मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम इसकी जांच कराएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री सर्टिफिकेट देते हैं कि आजकल महिलाएं फर्जी बातें लिखती हैं. क्या ये महिलाओं का अपमान है या नहीं? ये अपमान करने वाली सरकार जानी चाहिए या नहीं?
'कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को बनाया जा रहा निशाना'
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मित्र भली-भांति जानते हैं कि जालोर जिले के कानीवाड़ा में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है. हनुमान जी के उस प्राचीन मंदिर में पीढ़ियों से दलित समुदाय के पुजारी होते हैं. भगवान की पूजा करें और सभी वहां जाकर उनका आशीर्वाद लें. कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. आप देखिए कि वे महिलाओं और दलितों के बारे में किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।' अभी कुछ दिन पहले बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता जो वहां के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दलित समुदाय के पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली कि कोई आम नागरिक बातचीत में भी ऐसी भाषा नहीं बोल सकता. वह विधानसभा में बोल रहे थे. यह गौरव गठबंधन है. गाली क्यों, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़े दलित परिवार से आते हैं, इसलिए उन्हें अपमानित करने में मजा आता है. उन्होंने पाप किया, लेकिन एक भी कांग्रेस नेता में यह कहने का विवेक नहीं है कि यह गलत हुआ है, ऐसा नहीं होना चाहिए.' मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दलितों पर अत्याचार करने वालों पर आंखें मूंद लेती है. यहां राजस्थान में पांच साल तक दलित परिवारों पर अत्याचार के मामले में कांग्रेस ने यही किया है।