Nagaur की धर्मशाला में चल रहे जुए के अड्डे का पुलिस ने किया भांडाफोड़, जुआरियों से 10 हजार 210 रूपये बरामद
नागौर न्यूज़ डेस्क, जिले की कुचेरा पुलिस ने देशवाल गांव की सार्वजनिक धर्मशाला में खुलेआम चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश दी। इस दौरान यहां 5 जुआरियों के पास से 10 हजार 210 रूपये बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के बाद सभी जुआरियों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई।
कुचेरा पुलिस ने बताया कि देशवाल स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में कुछ लोगों के जुआ खेलने की जानकारी लगी थी। कारवाई करते हुए भगवती प्रसाद निवासी देशवाल, मोहनराम निवासी देशवाल, विजयसिंह निवासी देशवाल, नरेश निवासी देशवाल और गोपाल निवासी मेवड़ा को पकड़कर थाने ले जाया गया। जिसमें उनके पास से मौके से 10 हजार 210 रूपये मिले हैं।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!