Samachar Nama
×

Dausa पिता-पुत्र की मौत के तीसरे दिन बेटी ने भी दम तोड़ा, दो दिन में घर से उठी तीन अर्थियां

k

राजस्थान न्यूज डेस्क| जयपुर में इलाज के दौरान 2 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई पिता-पुत्र की मौत के बाद सोमवार रात 10 बजे बेटी ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हापावास की नयाकुंआ ढाणी निवासी हनुमान मीणा व उसका पुत्र प्रकाश मीणा अपनी पुत्री केशंता (20) को बाइक से गत 12 सितंबर को गापुर सिटी के समीप श्यारौली भैरूजी के स्थान पर लेकर जा रहे थे।इस दौरान उदेई मोड़ थाना क्षेत्र के जयपुर बाईपास स्थिति आरटीओ आफिस के पास एक निजी बस व बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई।

मौके पर ही  हनुमान मीणा की मौत हो गई थी जबकि उनके पुत्र विकास ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। बेटी केशंता को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था। तबीयत बिगड़ने पर  सोमवार दोपहर को केशंता को जयपुर रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान  रात करीब 10 बजे  केशंता ने भी दम तोड़ दिया।  इसकी सूचना परिवार के लोगों को मिली तो घर में मातम छा गया। सोमवार को ही पिता-पुत्र का एक साथ दाह संस्कार किया गया था। दूसरे दिन बुधवार को घर में एक और अर्थी उठ गई जिसके चलते पूरा परिवार सदमे में है।

9 वर्ष पहले मां की बीमारी से हुई थी मौत, अब परिवार में तीन और मौत

12 दिसंबर 2012 को  हनुमान की पत्नी कमला देवी की  बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार संचालन में अनेक तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी। मृतक हनुमान मीणा के 4 बेटे है जिनमें से  हरिकिशन बसे बड़ा पुत्र  है और वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उससे छोटा राजेश रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करता है। तीसरे नंबर का हरकेश 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ मजदूरी करता है।  मंगलवार अपराह्र 3 बजे केशंता का शव ढाणी में पहुंचा तो परिवार के लोग बुरी तरह बिलख रहे थे। वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो रही थी।  मृतक हनुमान के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। माली हालत कमजोर होने के बावजूद हनुमान ने बच्चों की पढ़ाई पर हमेशा जोर दिया था। मात्र दो कमरों में परिवार का गुजर बसर हो रहा है और बारिश पर आधारित खेती बाड़ी ही होती है।

Share this story

Tags