Samachar Nama
×

Morning News Video Bulletin: जानिए राजस्थान की अब तक की 10 सबसे बड़ी खबरें

आज सुबह की सबसे बड़ी खबर जयपुर के निजी अस्पतालों में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट बदलना रही है। कल की बड़ी खबर मानसून को लेकर मौसम विभाग के अनुमान की रही।  इसके अलावा आज से राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रचार थमने के साथ लागू हुईं बड़ी पाबंदियां चर्चा का विषय बनी हुई है, तो आईये जाने आज सुबह की राजस्थान की कुछ सबसे बड़ी खबरें............
HFG

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! आज सुबह की सबसे बड़ी खबर जयपुर के निजी अस्पतालों में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट बदलना रही है। कल की बड़ी खबर मानसून को लेकर मौसम विभाग के अनुमान की रही।  इसके अलावा आज से राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रचार थमने के साथ लागू हुईं बड़ी पाबंदियां चर्चा का विषय बनी हुई है, तो आईये जाने आज सुबह की राजस्थान की कुछ सबसे बड़ी खबरें

 

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर प्रचार थमने के साथ लागू हुईं बड़ी पाबंदियां

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर बुधवार शाम 6 बजे थम गया. 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान होगा. ऐसे में नियत समय से 48 घंटे पहले यानी कल आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का रथ थम गया. इस अवधि के दौरान अंतरराज्यीय सीमाएं सील रहेंगी. साथ ही शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के साथ ड्राई डे रहेगा. एग्जिट पोल पर लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के मतदान दिवस यानी 1 जून को शाम 6:30 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनू, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.

लोकसभा चुनावों के लिए 20 अप्रैल को कोटा में जनसभा करेंगे अमित शाह

कोटा से भाजपा ने लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को कोटा से उम्मीदवार बनाया है. 20 अप्रैल को अमित शाह ओम बिरला के समर्थन में महा चुनावी रैली करेगें। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे जनसभा करेंगे. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि यह रैली बूंदी रोड पर गणेश पाल मंदिर के नजदीक होगी। इस संबंध में बैठक और जिम्मेदारियां देने का काम शुरू होने के साथ तैयारियां भी शुरू हो गई है. 

प्रियंका गाँधी 20 अप्रैल को कर सकती है कोटा में रोड शो 

कोटा से भाजपा ने लोकसभा स्पीकर रहे ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने प्रहलाद गुंजल को कोटा से उम्मीदवार बनाया है. 20 अप्रैल को प्रियंका गांधी कोटा में गुंजल के समर्थन में रोड शो कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो प्रियंका गाँधी और अमित शाह एक ही दिन कोटा में आमने सामने होंगें। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि प्रियंका कोटा में रोड शो करेंगी या जनसभा। इसकी हालफिलहाल स्थानीय स्तर पर प्लानिंग चल रही है। हाड़ौती में चुनाव प्रचार 24 अप्रैल को शाम 6 बजे थम जाएगा। इसके पहले यहां दोनों सीटों के मतदाताओं को साधने के लिए प्रियंका गांधी की रैली हो सकती है. कांग्रेस शहर जिला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने मीडिया से कहा पार्टी नेता प्रियंका गांधी से समय मांगा गया है.

राजस्थान पुलिस की बेरहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

 राजस्थान की राजधानी जयपुर से पुलिस की बर्बरता का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस के कुछ जवान एक शख्स की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पिट  रहा शख्स सीए है. उसकी पिटाई को देखकर उसका मासूम बच्चा पुलिस वालों की पैर पकड़ कर गिड़गड़ाता है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस वाले पिटाई बंद नहीं करते. दरअसल जयपुर से पारिवारिक विवाद के एक मामले में जयपुर की भांकरोटा पुलिस की ज़्यादती का वीडियो सामने आया है. प्रकरण में पुलिस के सिपाहियों ने एक सीए को पीटा तो पिता को छुड़ाने के लिए बच्चे ने पुलिसकर्मियों के पैर तक पकड़ लिए, लेकिन पुलिसकर्मी सीए को पीटते रहे. पुलिसकर्मियों की मारपीट में सीए घायल हो गया. 

लोकसभा चुनाव 2024 में वोटरों के लिए प्रेरणा बनी 107 साल की राधीबाई

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. राजस्थान में इस बार होम वोटिंग में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग वोटर बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसका प्रमाण उदयपुर की 107 वर्षीय राधीबाई के वोट देने की उत्सुकता से पता चलता है. राधीबाई पूरे देश में वोटरों के लिए प्रेरणा बन गई है. इसी क्रम में बुधवार को मावली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगथला में मतदान दल ने 107 वर्षीय राधीबाई पत्नी प्यारचंद के घर पहुंच कर उनसे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया. घर बैठे वोट करने की सुविधा मिलने पर राधीबाई के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. उन्होंने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया.

भगवा ध्वज हाथों में थाम राम भजनों पर शेखावत और उजियारड़ा के साथ जमकर थिरके विदेशी पर्यटक

देश भर में रामनवमी का पर्व पूरे उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. जबकि राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर भी इस बार की रामनवमी में राम मय रंग में रंगी नजर आई. जोधपुर में सुबह से ही शहर के विभिन्न राम मंदिरों में कहीं धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान भी हुए. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद की ओर से गठित रामनवमी महोत्सव समिति की द्वारा विशाल शोभायात्राएं भी निकाली गई घंटाघर से आरंभ हुई. इस शोभायात्रा में 300 से अधिक विभिन्न झाकियों के साथ 500 वर्षों के संघर्ष को आकर्षक तरीके से प्रदर्शित भी किया गया. इस यात्रा में विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. शोभायात्रा में विदेशी पर्यटकों पर भी राम भक्ति में डूबे नजर आए, हाथों में भगवा ध्वज थामे विदेशी पर्यटक भी राम भजनों पर थिरकते नजर आए.

लोकसभा चुनाव के बीच हनुमानगढ़ का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चल रही है. वहीं 19 अप्रैल को चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है. लेकिन इससे पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. यह मामला लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. जहां हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों ने अनुठा काम कर इस विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल, हनुमानगढ़ के 81 हजार 220 विद्यार्थियों ने ‘एक पाती माता-पिता के नाम‘ वोट पाती‘ लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिले में 16 अप्रैल, 2024 को 1 दिन, 1 समय और 1 घंटे में वोट पातियां लिखी गई. इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी हनुमानगढ़ के नाम प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया गया है.  वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि श्री प्रथम भल्ला ने यह जानकारी दी.

राजस्थान में नया विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में आंधी बारिश की चेतावनी 

दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से मौसम बदलने के आसार हैं। अगले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नया सिस्टम सक्रिय होने का अनुमान है। इसके चलते राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे पहले बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहा और तापमान भी सामान्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ। बीते चौबीस घंटे में अधिकतम 37.2 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री दर्ज हुआ। तीन हफ्ते में चौथा विक्षोभ सक्रिय होगा, तापमान अभी तक 39 डिग्री ऊपर नहीं गया : बीते तीन हफ्ते में चौथा विक्षोभ सक्रिय होगा। इस हफ्ते 1 अप्रैल, 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके है। अगले चौबीस घंटे में फिर नया विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान 2 से 4 डिग्री लुढ़कने के आसार है।

SI भर्ती परीक्षा मामले में 13 और ट्रेनी एसआई जांच एजेंसी के रडार पर

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 मामले में जांच कर रही एसओजी ने 13 और ट्रेनी एसआई के डमी होने के मामले में जांच शुरू कर दी है। एसओजी को उनके बारे में डमी अभ्यार्थी बैठाकर परीक्षा पास करने का इनपुट मिला है। अब एसओजी के अधिकारी जो शिकायतें मिली हैं, वह सही है अथवा गलत है, इस बारे में तस्दीक करने में जुटे हैं। एसओजी ने डमी अभ्यार्थी बैठाकर पास होने वाले 7 ट्रेनी एसआई और 1 डमी अभ्यार्थी थर्डग्रेड टीचर को पकड़ा है। जिनमें 4 पुरुष व 3 महिला ट्रेनी हैं। डमी अभ्यार्थी के रूप में परीक्षा देने वाला एक मात्र दौसा निवासी रोशनलाल मीणा गिरफ्तार हुआ है।

जयपुर के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ किडनी ट्रांसप्लांट मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज 

चिकित्सा विभाग की ओर से फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। चिकित्सा विभाग की डॉक्टर रश्मि गुप्ता ने FIR दर्ज कराई, जिसमें बताया कि कैसे अखबार में छपी खबर के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ और जयपुर से एक एसीपी को गुरुग्राम भेज कर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि फोर्टिस अस्पताल में डोनर और रिसीवर की जांच किए बिना ही ट्रांसप्लांट किया जा रहा था। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने डोनर, रिसीवर और फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

Share this story

Tags