Samachar Nama
×

कंगना और खली 23 और 24 अप्रैल को बाड़मेर जिले में करेंगे रोड शो, क्लिप में दिखी भाजपा की तैयारियां 

dsfsdf

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के आखिरी दौर में सिने स्टार व स्टार प्रचारकों की ताकत झौंकने की पार्टियों की योजना है। भाजपा सिने स्टार कंगना राणोत और दिलीपसिंह राणा खली आएंगे। 23 अप्रेल को निर्दलीय और भाजपा दोनों के रोड शो है और 24 को कांग्रेस भाजपा दोनों ने समय मांगा है। ऐसे में अब प्रशासन इनके समय और रास्ता अलग-अलग हों,इसके लिए प्रयास में है।

लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्‍थान में स्‍टार प्रचारकों के दौरों का दौर अभी जारी है। इसी क्रम में भाजपा की सिने स्टार कंगना रनौत और दिलीप सिंह राणा उर्फ खली के भी यहां आने का कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। वहीं, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढी और जिग्‍नेश मेवाणी भी प्रचार के लिए राजस्‍थान आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को दिलीपसिंह राणा खली और 24 को कंगना रनौत के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भाजपा की ओर से इसके लिए अनुमति मांगी गई है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी और जिग्नेश मेवाणी को बाड़मेर में सभाएं करवाना प्रस्तावित है। इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी ने भी 23 अप्रेल को ही रोड शो के लिए अनुमति मांगी है।

भाजपा ने 23 व 24 अप्रैल यानी दो दिन के लिए इजाजत चाही है औैर इसमें 23 अप्रैल को दिलीपसिंह राणा खली और 24 को कंगना राणोत के आना प्रस्तावित है। कांग्रेस में अभी इमरान प्रतापगढ़ी और जिग्नेश मेवाणी को बाड़मेर में सभाएं करवाना प्रस्तावित है लेकिन रोड शो में नहीं बताया जा रहा है। रोड शो 24 अप्रैल को होगा, इसमें प्रत्याशी के साथ स्थानीय नेता ही होंगे। निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी ने भी 23 अप्रैल को ही रोड शो के लिए इजाजत मांगी हैै।
 

Share this story

Tags