Samachar Nama
×

Jhunjhunu वर्ष 2021 में पुलिस मुख्यालयाें के मापदंड पर खरा उतरने वाले एसएचओ सम्मानित
 

Jhunjhunu वर्ष 2021 में पुलिस मुख्यालयाें के मापदंड पर खरा उतरने वाले एसएचओ सम्मानित

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, वर्ष 2021 के दाैरान पुलिस मुख्यालयाें के मापदंड पर खरा उतरते हुए पेंडिंग मामलाें के निस्तारण में पहले स्थान पर जिले के मुकुंदगढ़ थाना रहा है। दूसरे स्थान पर पचेरी कलां व तीसरे स्थान पर मंड्रेला थाना रहा है। पुलिस मामले की अाेर से जारी मापदंडाें के मुताबिक सबसे कम पेडिंग वाले थानाें काे चिन्हित किया। इसके तहत जिले में कम पेंडिंग वाले थानाें आंकलन किया गया। वर्ष 2021 के दाैरान सबसे कम पेंडिंग वाले थानाें में मुकुंदगढ़ थाना प्रथम स्थान पर रहा। यहां दूसरे स्थान पर पचेरी कलां थाना व तीसरे स्थान पर मंड्रेला थाना रहा। मुकुंदगढ थाने में जनवरी से 31 दिसंबर तक 307 मामले दर्ज हुए जिसमें से 6 मामले ही पेंडिंग रहे है।

यहां साल भर में 301 मामलाें का निस्तारण किया गया। इसमे भी पांच मामलाें की जांच दूसरी जगह हाेने से निस्तारण नहीं हाे पाया है। एक मामले में नाबालिग पीड़िता नहीं मिलने से मामला पेंडिंग रह गया। इसी तरह पचेरी कलां थाने में साल भर में 242 मामले दर्ज हुए इसमें 234 मामलाें का निस्तारण किया गया। महज आठ मामले ही पेंडिंग रहे। तीसरे स्थान पर मंड्रेला थाना रहा। यहां वर्ष भर में 230 मामले दर्ज हुए।

जिसमे से 223 मामलाें का निस्तारण किया गया। महज सात मामले ही पेंडिंग रहे। एसपी प्रदीप माेहन शर्मा ने मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रामस्वरूप बराला, पचेरी कलां थानाधिकारी बनवारीलाल व मंड्रेला थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर काे 500-500 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।

उदयपुरवाटी में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के बावजूद मामलों की जांच कर चालान पेश करने के मामले में उदयपुरवाटी पुलिस थाना दूसरे स्थान पर रहा है। तत्कालीन थाना प्रभारी मुनेशी मीणा को एसपी ने सम्मानित किया।

वर्ष भर में माल खाना के आइटमाें के निस्तारण में बिसाऊ थाना प्रथम, सूरजगढ़ दूसरे व काेतवाली तीसरे स्थान पर रहा। इसी तरह सीसीटीएनएस मामले में मलसीसर पहले स्थान, बगड़ दूसरे व मंडावा तीसरे स्थान पर रहा। चालान पेश करने के मामले में काेतवाली पहले स्थान पर, उदयपुरवाटी दूसरे तथा खेतड़ी तीसरे नंबर पर रहा। इनके प्रभारियाें काे भी एसपी ने पांच- पांच साै रुपए का इनाम दिया गया।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story