Samachar Nama
×

Jaipur  में चोरों ने 5 थाना इलाकों में ताले तोड़ की चोरी

जयपुर न्यूज़ डेस्क, पांच थाना इलाकों में शहर में मकान दुकान, गोदाम, फैक्ट्री और मंदिर के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चोरी होने के मुकदमे दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार शिव शक्ति नगर निवासी मनदीप सिंह चौहान ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दी है। पीड़ित शादी में चला गया।

पीछ से मकान के ताले तोड़कर लेपटॉप और पांच हजार रुपए चोरों  ले गए।  मालवीय नगर थाने में इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी जगतपुरा निवासी दीपक भारद्वाज ने भी रिपोर्ट दी है। चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, 60 हजार रुपए नकद समेत प्लाट के दस्तावेज चोरी कर लिए।

रिपोर्ट खोह-नागोरियान थाने में हनुमान नगर लुनियावास निवासी कांतादेवी ने  दी है। बेटे के गुर्दों का इलाज के लिए पीड़िता ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवा रखा है। मकान के ताले तोड़कर पीछे से सोने-चांदी के जेवर और 1.25 लाख रुपए नकद चोरी कर लिए।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क!!

Share this story