Churu में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर लाइट ट्रिपिंग से परेशान हो किया प्रदर्शन, 6 घंटे की सप्लाई में जाती है 25 बार
चूरू न्यूज़ डेस्क, बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। गांव वालों ने कहा कि 6 घंटे की सप्लाई में 25 बार लाइट जाती है।
चूरू के गांव ढाढ़रिया चारणान के ग्रामीणों ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। गांव के बद्रीप्रसाद व सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में से 11 हजार केवी की बिजली लाइन जा रही है। घरेलू कनेक्शन की बजाय कृषि कनेक्शन बहुत ज्यादा है। बिजली विभाग की ओर से गांव में छह घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है। छह घंटों में 20 से 25 बार बिजली में ट्रिपिंग मार जाती है जिससे कुएं की मोटर और अन्य उपकरण भी जल जाते है।
ट्रिपिंग की समस्या के चलते कई बार घरेलू उपकरण भी जल जाते है। इसके चलते तीन सप्ताह से सिंचाई भी नहीं हो रही है। गांव में होने वाली बिजली सप्लाई में वॉल्टेज बहुत कम आते है। गांव में बिजली की सप्लाई जसरासर जीएसएस से होती है। ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे बिजली सप्लाई सही वॉल्टेज के साथ दी जाए। इस मौके पर प्रभूराम, किशन, सतपाल सिहाग, ताराचंद मोठसरा, छगनलाल, पवन सिंह, नन्दलाल, प्रताप, लालचंद, बजरंग सिंह, रणजीत, लालचंद व मांगीलाल आदि मौजूद थे।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

