Bhilwara में काेराेना के सर्वाधिक 38 मरीज सुभाष नगर क्षेत्र में, अब तक 2210 राेगी
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, एक दिन के लाॅकडाउन के बाद साेमवार काे फिर बड़ा काेराेना ब्लास्ट हुआ। काेराेना की तीसरी लहर में पहली बार आकड़ा तीन साै से ऊपर चला गया। साेमवार काे आई रिपाेर्ट में काेराेना के 362 नए राेगी सामने आए। तीसरी लहर में कुल राेगी 2210 मिल चुके हैं। राहत की बात यह जरूर कि दूसरी लहर की तरह संक्रमण गंभीर नहीं है। इसलिए अस्पतालाें में काफी कम मरीजाें काे भर्ती करना पड़ रहा है।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. घनश्याम चावला ने बताया कि 1995 सैंपलाें की जांच हुई। रविवार काे 285 संक्रमित मिले थे। एमजी अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. अरुण गाैड़ ने बताया किकाेराेना वार्ड में 10 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 3 संदिग्ध हैं। इन मरीजाें काे ऑक्सीजन दी जा रही है। तीन मरीजाें काे हाई फ्लाे पर ऑक्सीजन दी जा रही है। शहर में सभाष नगर, बापूनगर, चंद्रशेखर आजाद नगर, शास्त्री नगर क्षेत्र में सर्वाधिक पाॅजिटिव आए हैं।
इधर, हाॅटस्पाॅट बन जाने के बावजूद इन इलाकाें में प्रशासन व चिकित्सा विभाग की तरफ से सख्ती नहीं है। इन इलाकाें में भीड़ लगी रहती है। दुकानाें से लेकर सड़काें और चाैराहाें पर लाेग बेराेकटाेक घूम रहे हैं। न साेशल डिस्टेंसिंग है और न सेनेटाइजेशन करवाया गया। मरीज जितनी तेजी से बढ़ रहे हैं, राेकथाम के उपाय उतने ही कमजाेर हैं। यहां तक पाॅजिटिव केस के घर या आसपास भी सेनेटाइजेशन नहीं हाेता।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

