Samachar Nama
×

ऑनर किलिंग… शादी से नाराज घरवालों ने युवती का गला रेता, 11 माह के बच्चे की भी ली जान
 

ऑनर किलिंग… शादी से नाराज घरवालों ने युवती का गला रेता, 11 माह के बच्चे की भी ली जान

राजस्थान के धौलपुर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने युवती के साथ उसके 11 माह के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों को युवती का शव रेलवे स्टेशन के पास गला रेतकर बरामद हुआ। पुलिस ने मृतका के जीजा और पिता को हिरासत में लिया है। युवती के भाई की तलाश जारी है। डेढ़ साल पहले की थी प्रेम विवाह पुलिस के मुताबिक मृतका ट्विंकल और उसके 11 माह के बच्चे का शव रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस ने बताया कि ट्विंकल ने करीब डेढ़ साल पहले विपिन नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। उससे उसका एक बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि परिजन इस विवाह से नाखुश थे। युवती ट्विंकल मंगलवार रात अपने बच्चे के साथ धौलपुर आई थी। ब्लेड से गला रेतकर हत्या पुलिस के मुताबिक ट्विंकल और उसके बच्चे की हत्या उसके भाई और जीजा ने मिलकर की है। उन्होंने ब्लेड से लड़की का गला रेत दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता श्रीकुमार निवासी आगरा और उसके बहनोई मिथुन निवासी धौलपुर को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि वारदात में लड़की का भाई नितिन भी शामिल था। वह अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस मृतका के पति की तलाश कर रही है

इस बीच पुलिस मृतका ट्विंकल के पति विपिन के बारे में पता लगाने में जुटी है। विपिन मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि ट्विंकल रात को अकेली ही थाना क्षेत्र में पहुंची थी या फिर उसका जीजा और भाई उसे लेकर आए थे। मृतका की बड़ी बहन धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में विवाहित है।

Share this story

Tags