Samachar Nama
×

Bhilwara में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, पांचवें दिन 300 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
 

Bhilwara में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू, पांचवें दिन 300 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में जिले में 285 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी जानकारी जाट ने स्वयं ट्वीट कर दी है। अधिकारियों ने सामने आ रहे मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जाहिर की है। वही एक बार फिर शहर का सुभाष नगर संक्रमित मरीजों के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है। एक बार फिर से सुभाष नगर में सबसे ज्यादा 31 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आपको बता दें अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 से बाहर पहुंच चुका है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि रविवार को 1552 लोगों के सैंपल की जांच की गई जांच में 285 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसमें सबसे ज्यादा 31 मरीज सुभाष नगर के आए हैं। वहीं बापू नगर में 30 व शास्त्री नगर में 29 मरीजों की पहचान हुई है। डॉ चावला ने बताया कि इस बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को कंट्रोल करना लोगों के हाथ में ही है। लोग अगर सावधानी बरते तो जिले पर मंडरा रही इस संक्रमण की मुसीबत से जल्द निजात पाया जा सकेगा।

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story