Rajsamand में बच्चाें के लिए नासूर बना कोरोना, 235 नए केस में से 10 साल से कम के 11 बच्चे
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन सबसे बड़ी चिंता छोटे बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हाेने पर हाे रही है। रविवार को आई रिपोर्ट में भी 10 साल से छोटे 11 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 16 दिनों के दौरान 1 से 10 साल की उम्र के 57 बच्चे संक्रमित हुए हैं।
राहत की बात यह है कि इन बच्चों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। चिकित्सा विभाग की तरफ से भी लोगों को लगातार सावधानी बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की सलाह दी जा रही है। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहर में संक्रमण अधिक बढ़ रहा है।
तीसरी लहर के दौरान जिलेभर में 1091 एक्टिव केस हैं। इनमें से भी सबसे ज्यादा केवल राजसमंद शहर में ही 435 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्र में लगातार केस बढ़ रहे हैं। रविवार को भी राजसमंद शहर में ही 53 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं प्रशासन को भी शहर में सख्ती बरतने के प्रयास करने चाहिए।
जिलेभर में रविवार को कोरोना के 235 पॉजिटिव राेगी मिले हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 57 केस रेलमगरा में मिले हैं। इसके बाद राजसमंद में 53, देवगढ़ में 23, केलवाड़ा में 26, खमनोर में 25, भीम ब्लाॅक में 18 व नाथद्वारा में 20 राेगी मिले हें। राहत की बात यह है रविवार को 55 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। चिकित्सा विभाग की तरफ से कोरोना के मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लोगों से भी अपील की जा रही है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात है कि ज्यादातर मरीज घरों पर ही ठीक हाे रहे हैं। फिजिशियन डॉ. कृपाशंकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि पॉजिटिव आ रहे मरीजों में गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे। फिर भी लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह एहतियात व सावधानी बरतें। घर से बाहर जाते समय हमेशा मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।
कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने रविवार को आरके अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के विभिन्न वार्ड में गए और रोगियों से बातकर उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित ने उन्हें चिकित्सालय के बारे में चल रहे कार्यों उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान डॉ. दिनेश रॉय, कर्मचारी एसोसिएशन कमलेश कुमावत, पीएमओ व अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!

