Samachar Nama
×

Diya Kumari: दीया कुमारी के खिलाफ जारी हुआ अवमानना नोटिस 

Diya Kumari

दिया कुमारी के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला फरमान जारी हुआ है। दरअसल जिले की निचली कोर्ट द्वारा दिए गए अदालती आदेश के बाद भी जमवारामगढ़ स्थित जमवा माता मंदिर में पुजारी को पूजा-पाठ से रोकने को लेकर पूर्व राजपरिवार की सदस्य और राजसमंद से सांसद दीया कुमारी सहित 11 लोगो पर अवमानना का नोटिस जारी कर दिया गया है। इसके अलावा इस नोटिस का 23 अगस्त तक जवाब देने के लिए भी कहा गया है। कोर्ट ने यह आदेश भगवती प्रसाद शर्मा के अवमानना प्रार्थना पत्र के जवाब में दिया।

Jaipur Royal Diya Kumari Files For Divorce Everything ...

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 4 मई से प्रार्थी का मंदिर में सेवा पूजा करना निश्चित थी। लेकिन अप्रार्थियों ने मिलीभगत कर उसे मंदिर में प्रवेश करने से मना कर दिया। ये कार्य कोर्ट की अवमानना से संबंधित है क्योंकि कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2017 को प्रार्थी को उसके ओसरे के अनुसार पूजा करने का आदेश दे दिया था। वहीं, एडवोकेट रमेश चंद्र शर्मा के मुताबिक, ये मामला हाईकोर्ट में पहले से ही स्टे है। बकौल शर्मा "हमें अभी नोटिस कि कॉपी नहीं मिली है। मिलने पर कानूनन जवाब देंगे।"

Diya Kumari Wiki, Age, Family, Husband, Career & Biography

Share this story

Tags