Kota में उधार देने से मना करने पर दुकानदार पर बेसबॉल से ताबड़तोड़ हमला, CCTV में कैद हुई घटना
कोटा न्यूज़ डेस्क, जिले के रामगंजमंडी कस्बे में बेख़ौफ़ बदमाशों ने मेडिकल व्यवसाई पर दुकान में घुसकर हमला कर दिया। बदमाश ने आते ही बेसबॉल के डंडे से ताबड़तोड़ वार किया। और मौके से फरार हो गए। वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दुकान मुकेश छाबड़ा (58) ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
पीड़ित मुकेश छबड़ा ने बताया कि घटना 25 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे के आसपास की है। उनकी बाजार नम्बर 3 चौराहे पर दुकान है। रात को वो दुकान पर बैठे थे और मोबाइल में व्यस्त थे। अचानक एक बाइक पर दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने आते है बेसबॉल से हमला कर दिया। कंधे व उंगली पर चोट लगी। दुकान से निकलकर बाहर की ओर भागा तो युवक ने पीछे से डंडा फेंक कर वार किया। और दोनों युवक बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। उनकी बाइक पर आगे आर्मी व पीछे गुर्जर लिखा हुआ था। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नही है। 15 दिन पहले एक युवक उधार में दवा लेने आया था। उससे उधार दवा देने से मना किया था।
सीआई सत्यनारायण ने बताया कि पीड़ित ने 26 जनवरी को शिकायत दी थी। कल रात को CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। सफेद रंग की बुलेट पर आगे व पीछे कुछ लिखा है। आरोपी की तलाश की जारी रही है।
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!