Ajmer हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा ने साथियों के साथ मिल की 5 राउंड फायरिंग
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! फायरिंग करने वाला गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा और उसके साथी थे. गैंग ने पांच राउंड फायर (किया और फरार हो गए.बताया जा रहा है कि गैंगस्टर बीवी के किसी युवक के साथ भाग जाने से परेशान था. इस बौखलाहट में वो आपे से बाहर हो गया और साथियों संग उत्पात मचाया. वैसे इस वारदात ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि पुलिसिया इंतजामात सुस्त है और बदमाश चुस्त हैं.जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पिस्टल से 5 राउंड फायर मकान पर किया. सूचना के आधार पर रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची.
मकान रिटायर्ड कर्मचारी तेजपाल कोहली का है. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर बताया कि परिवार के सदस्य नितेश कोहली का किसी महिला के साथ अफेयर था. पड़ताल की तो पता चला वो हिस्ट्रीशीटर की बीवी है.खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,नितेश कोहली की मां जनक दुलारी ने बताया कि हरि लंगड़ा और उसके साथी बुधवार शाम को भी घर आए थे. अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू गोविंद नगर इलाके में बदमाशों ने एक घर में ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैला दी. गनीमत रही कि बदमाशों की खूनी मंशा कामयाब नहीं हो पाई और कोई हताहत नहीं हुआवो उस महिला के बारे में पूछ रहे थे. साथ में ही उन्होंने धमकी दी थी कि महिला को गंज थाने पहुंचा दें नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा.सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि,पीड़ित पक्ष के मुताबिक उनको बेटे नितेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मां के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि वो कहां और किस हाल में है. फिलहाल मौका ए वारदात पर एफएसएल टीम (FSL) साक्ष्य जुटा रही है. मकान मालिक तेजपाल कोहली ने बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
अजमेर न्यूज़ डेस्क !!!

