Samachar Nama
×

जयपुर में ACB का एक्शन, श्रमिक डायरी से क्लेम पास करवाने की एवज में ली 1 लाख घूस, इस वायरल वीडियो में देखें पूरा सच

जयपुर में एसीबी ने ई मित्र संचालक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम गुर्जर पंचायर समिति फागी की ग्राम पंचायत लसाडिया में रिश्वत ले रहा था। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी की जयपुर की विशेष टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी.........
yr

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! जयपुर में एसीबी ने ई मित्र संचालक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम गुर्जर पंचायर समिति फागी की ग्राम पंचायत लसाडिया में रिश्वत ले रहा था। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी की जयपुर की विशेष टीम को परिवादी ने शिकायत दी थी। इसमें परिवादी ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु होने पर श्रमिक डायरी के आधार पर श्रम विभाग से क्लेम पास करवाना था। इसके एवज में आरोपी विश्राम गुर्जर ई-मित्र संचालक एक लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। 

 

इस पर एसीबी जयपुर के डीआइजी रणधीर सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के निर्देशन में एसीबी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया. शिकायत का सत्यापन करने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सज्जन कुमार ने गुरुवार को फागी में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. परिवादी ने ई-मित्र संचालक विश्राम गुर्जर को एक लाख रुपए दे दिए। इसमें 30 हजार रुपये नकद थे. 70 हजार रुपये डमी करेंसी थी.

Share this story

Tags