ABVP के कार्यकर्ताओ ने किया Congress के खिलाफ प्रदर्शन,मांग नहीं मानने पर दी चेतावनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार यानी की आज प्रदेश के 33 जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघटन ने राजधानी में भी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और बड़ी संख्या में युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर के नारेबाजी की।

ABVP के प्रदेश मंत्री हुशियार मीणा ने इस पर बात करते हुए कहा कांग्रेस युवाओं से वादे करके सत्ता में तो आ गयी लेकिन बीते ढाई साल में इसने युवाओं से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। अगर समय रहते युवाओं की मांगे नहीं मानी गई फिर पूरे प्रदेश में ABVP सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

संगठन की मांग है की
राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया था इस वादे को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
कॉलेज यूनिवर्सिटी में जिन छात्रों द्वारा सुविधा का उपयोग नहीं किया गया है उन्हें फीस रिफंड मिले।
जिन विश्वविद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पद खाली है उन्हें तुरंत भरा जाए।
जिन छात्रों की छात्रवृत्ति रुकी हुई है उनपर भी तुरंत काम किया जाए।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पद का दुरुपयोग किया गया है और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को RAS इंटरव्यू मे लाभ पहुंचाया है। उन्हें पद से हटाया जाए।
पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में निशुल्क छात्रा शिक्षा का वादा किया था इस पर तुरंत अमल किया जाए।
निजी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों पर एक कमेटी गठित हो और समान फीस निर्धारण की जाए।

महिला उत्पीड़न के मामले में प्रदेश सरकार देश में पहले नंबर पर है। CM इसपर खुद संज्ञान ले और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
प्रदेश के सरकारी विभागों में लंबित भर्तियों का समाधान किया जाए और युवाओं और बेरोजगारों को राहत दी जाए।
.
राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ ही शोध प्रवेश परीक्षा ली जाए और परीक्षा करने को लेकर निश्चित समय अवधि भी जारी की जाए।
राजस्थान में नशे के बढ़ते व्यापार और शराब तस्करी पर रोक लगे।


