इंडिगो की चंडीगढ़-लखनऊ फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले कैंसिल! 160 यात्रियों में मचा बवाल, एयरपोर्ट पर हंगामा

इंडिगो की चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E146 को रद्द कर दिया गया है, क्योंकि टेकऑफ के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसलिए विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। फ्लाइट में करीब 160 यात्री सवार थे। फ्लाइट को चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए सुबह 8 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन जब विमान ने उड़ान नहीं भरी तो फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतारकर रनवे से एयरपोर्ट ले जाया गया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी है। साथ ही दूसरी फ्लाइट शेड्यूल करने या पैसे रिफंड करने का ऑफर भी दिया है।
चेन्नई की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई
बता दें कि कल इंडिगो की एक फ्लाइट की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। यह फ्लाइट 168 यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से चेन्नई जा रही थी, तभी पायलट ने एटीसी को मेडे कॉल कर दिया। मेडे कॉल मिलते ही एयरपोर्ट स्टाफ और एयरलाइन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट की बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। लैंडिंग से पहले रनवे पर एंबुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्पोर्टिंग स्टाफ को तैनात किया गया था। हालांकि फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन मेडे की आहट ने दहशत जरूर पैदा कर दी।
एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में क्रैश हो गया
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हो गया था। इस हादसे में 12 क्रू मेंबर और 241 यात्रियों समेत 275 लोगों की मौत हो गई थी, क्योंकि बोइंग ड्रीमलाइन- 787 विमान मेडिकल कॉलेज हॉस्टल बिल्डिंग के ऊपर गिरा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और सभी लोग जिंदा जल गए। गनीमत रही कि विमान का गेट टूटने पर एक यात्री नीचे कूद गया और उसकी जान बच गई। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी। हादसे की जांच डीजीसीए को सौंपी गई थी। हादसे के बाद लोग एयर इंडिया के विमानों में सफर करने से भी बचने लगे हैं।